लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 21 सितंबर सोमवार से खुलने वाले स्कूल कॉलेज अब नहीं खुलेंगे. फिलहाल 30 सितंबर को इस बारे में फैसला राज्य सरकार के स्तर पर लिया जाएगा कि स्कूल कॉलेज कब से खोले जाएंगे.
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन अनलॉक 4 में 21 सितंबर से स्कूल कॉलेज खोलने की बात कही गई थी, लेकिन उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अब 21 सितंबर से स्कूल कॉलेज नहीं खोलने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि 21 सितंबर यानी सोमवार से स्कूल कॉलेज नहीं खोले जाएंगे. सिर्फ पहले की तरह शिक्षक स्कूल में आ सकेंगे, वह भी जहां बहुत जरूरत होगी. 30 सितंबर को इस बारे में फिर से परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल-कॉलेज खोलने के बारे में फैसला किया जाएगा.
सितंबर से स्कूल कॉलेज न खोलने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब 30 सितंबर के बाद राज्य सरकार कोरोना वायरस की स्थिति का आंकलन करते हुए स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर आगे फैसला करेगी.