लखनऊ: राजधानी में इन दिनों ठगी के बड़े-बड़े मामले सामने आ रहे हैं. वहीं हजरतगंज कोतवाली में एक ठगी का ऐसा ही एक बड़ा मामला समाज कल्याण विभाग की तरफ से दर्ज कराया गया है. पायलट ट्रेनिंग कराने के नाम पर संपरीति सेंटोर एविएशन एकेडमी लिमिटेड पर छात्रों की छात्रवृत्ति का एक करोड़ 40 लाख रुपया हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी की तहरीर पर दर्ज कराए गए मुकदमे में छात्रवृत्ति योजना के तहत पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण कोर्स में चयनित 8 छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संस्था ने छात्रवृत्ति का एक करोड़ 40 लाख किया गबन
राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में समाज कल्याण विभाग के निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी के तरफ से एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुकदमे में मध्य प्रदेश के उज्जैन की पायलट ट्रेनिंग संस्था संप्रीती सेंटोर एविएशन एकेडमी लिमिटेड पर छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित 8 छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप है. वहीं इसके तहत समाज कल्याण विभाग की तरफ से दो करोड़ 13 लाख रुपये संस्था को दिए गए थे. लेकिन छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं बांटी गई.
समाज कल्याण विभाग की जांच में यह घोटाला सामने आया. संस्था के संचालक यशराज टोंगिया पर रकम वापस करने का नोटिस जारी किया गया, लेकिन उसने नोटिस का कोई जवाब भी नहीं दिया. इसके बाद हाईकोर्ट में केस दायर किया गया, जिसके बाद संचालक ने कुछ रकम वापस कर दी. जबकि बाकी रकम उसने वापस करने से मना कर दिया. अब पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.