लखनऊः कभी भारतीय जनता पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अब भाजपा को झटका देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए वे तमाम पार्टियों को भागीदारी जन संकल्प मोर्चा के साथ जोड़ रहे हैं, तो अब किसान आंदोलन के समर्थन में खुलकर उतरने को तैयार हैं. इसके लिए ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना है. यहीं से वे किसानों के समर्थन में तिरंगा रैली की शुरुआत कर रहे हैं.
किसान कानून रद करने की मांग
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड करने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी किसानों को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ से जिला मुख्यालय तक तिरंगा यात्रा रैली निकालेंगे. इस रैली में वे किसानों का समर्थन करने के साथ ही कृषि कानून को रद्द करने की मांग करेंगे. पार्टी गणतंत्र दिवस पर बड़ा आयोजन भी करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे राजभर
बता दें कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री रहे थे. सरकार की तरफ से वरीयता न दिए जाने से खफा राजभर ने मंत्री पद छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने भागीदारी जन संकल्प मोर्चा का गठन किया और तमाम छोटे दलों को एक साथ लाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया. अब तक कई छोटे दल उनके साथ आ भी चुके हैं और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का एलान भी कर चुके हैं.
गणतंत्र दिवस पर सुभासपा वाराणसी में निकालेगी तिरंगा यात्रा
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को अब उत्तर प्रदेश की छोटी पार्टियों का साथ मिलता दिखाई दे रहा है. किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए भारतीय सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने गणतंत्र दिवस के दिन वाराणसी में तिरंगा यात्रा निकालने का एलान किया है.
लखनऊः कभी भारतीय जनता पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अब भाजपा को झटका देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. यूपी में पंचायत चुनाव लड़ने के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए वे तमाम पार्टियों को भागीदारी जन संकल्प मोर्चा के साथ जोड़ रहे हैं, तो अब किसान आंदोलन के समर्थन में खुलकर उतरने को तैयार हैं. इसके लिए ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना है. यहीं से वे किसानों के समर्थन में तिरंगा रैली की शुरुआत कर रहे हैं.
किसान कानून रद करने की मांग
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड करने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी किसानों को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ से जिला मुख्यालय तक तिरंगा यात्रा रैली निकालेंगे. इस रैली में वे किसानों का समर्थन करने के साथ ही कृषि कानून को रद्द करने की मांग करेंगे. पार्टी गणतंत्र दिवस पर बड़ा आयोजन भी करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे राजभर
बता दें कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री रहे थे. सरकार की तरफ से वरीयता न दिए जाने से खफा राजभर ने मंत्री पद छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने भागीदारी जन संकल्प मोर्चा का गठन किया और तमाम छोटे दलों को एक साथ लाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया. अब तक कई छोटे दल उनके साथ आ भी चुके हैं और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का एलान भी कर चुके हैं.