ETV Bharat / state

Haj Yatra 2021 : सऊदी अरब ने जारी की गाइडलाइन्स, दूसरे देशों के 45 हजार लोगों को ही मिलेगी अनुमति - हज कमिटी ऑफ इंडिया

हज यात्रा 2021 के लिए सऊदी अरब की सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दिया है. गाइडलाइन्स के अनुसार टीकाकरण और बाकी निर्देशों का पालन करने वालों को ही हज यात्रा की अनुमति मिलेगी. दूसरे देशों से महज 45 हजार लोग ही हज यात्रा पर जा सकेंगे.

Etv bharat
हज 2021
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:05 PM IST

लखनऊ : पवित्र यात्रा हज इस वर्ष इतनी आसान नहीं होगी और हर कोई हज के सफर पर नहीं जा सकेगा. दुनिया भर से 20 लाख से ज़्यादा हज यात्री सऊदी अरब मुकद्दस सफर पर जाते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सऊदी अरब ने नई गाइडलाइंस जारी की है. हज कमिटी ऑफ इंडिया के CEO डॉक्टर मकसूद अहमद खान के मुताबिक़ सऊदी सरकार ने यह ऐलान कर दिया है कि इस वर्ष दूसरे देशों से आने वाले महज़ 45 हज़ार लोग ही हज कर सकेंगे.

हज यात्रा से पहले टीके की दोनों खुराक जरूरी

हज कमेटी ऑफ इंडिया के CEO डॉ. मकसूद अहमद ने बताया कि किस देश से कितने यात्री हज के सफर पर जा सकेंगे, अभी इसकी डिटेल्स नहीं मिली है. एक हफ्ते के अंदर भारत के कोटे की जानकारी भी मिल जाएगी. हालांकि सऊदी मिनिस्ट्री ने हज 2021 को लेकर हेल्थ गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कोविशिल्ड की दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति ही हज पर इस वर्ष जा सकेंगे. इसके साथ ही 18 से 60 वर्ष के बीच के लोग ही हज पर जा सकेंगे. गाइडलाइन के मुताबिक पिछले छह महीने में जिस व्यक्ति को कोई बीमारी नहीं हुई होगी और अस्पताल में अगर नहीं भर्ती हुए होंगे, तब ही हज पर सऊदी अरब जाने की इजाज़त मिलेगी.

60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की कैंसिल होगी ऐप्लिकेशन

हज कमेटी ऑफ इंडिया के डिप्टी CEO फजल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि इस वर्ष हज यात्रियों की एप्लिकेशन प्रोवेन्शियल बेसिस पर लिए गए थे, क्योंकि सऊदी अरब से हज को लेकर कोई गाइडलाइन तब तक जारी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि हमने 18 से 65 वर्ष के लोगों की एप्लीकेशन ली थी लेकिन सऊदी हुकूमत की गाइडलाइन आने के बाद अब 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों की एप्लिकेशन कैंसिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी को अपना पूरा डाटा अपलोड करना होगा और वेबसाइट पर अपने वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारी और सर्टिफिकेट को भी अपलोड करना होगा.

भारत से 2 लाख जाते थे हज यात्री

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पहले हर वर्ष भारत से तकरीबन 2 लाख हज यात्री सऊदी अरब जाते थे. जिसमें सबसे ज़्यादा यात्री उत्तर प्रदेश से होते थे. लेकिन, पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते सऊदी अरब में पहले से रह रहे लोगों को ही हज करने की अनुमति मिली थी. वहीं, इस बार दूसरे देशों के 45 हज़ार लोगों को ही हज करने की अनुमति मिली है. हालांकि, अभी भारत से कितने यात्री हज के सफर पर जा सकेंगे, यह तय होना बाकी है.

लखनऊ : पवित्र यात्रा हज इस वर्ष इतनी आसान नहीं होगी और हर कोई हज के सफर पर नहीं जा सकेगा. दुनिया भर से 20 लाख से ज़्यादा हज यात्री सऊदी अरब मुकद्दस सफर पर जाते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सऊदी अरब ने नई गाइडलाइंस जारी की है. हज कमिटी ऑफ इंडिया के CEO डॉक्टर मकसूद अहमद खान के मुताबिक़ सऊदी सरकार ने यह ऐलान कर दिया है कि इस वर्ष दूसरे देशों से आने वाले महज़ 45 हज़ार लोग ही हज कर सकेंगे.

हज यात्रा से पहले टीके की दोनों खुराक जरूरी

हज कमेटी ऑफ इंडिया के CEO डॉ. मकसूद अहमद ने बताया कि किस देश से कितने यात्री हज के सफर पर जा सकेंगे, अभी इसकी डिटेल्स नहीं मिली है. एक हफ्ते के अंदर भारत के कोटे की जानकारी भी मिल जाएगी. हालांकि सऊदी मिनिस्ट्री ने हज 2021 को लेकर हेल्थ गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कोविशिल्ड की दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति ही हज पर इस वर्ष जा सकेंगे. इसके साथ ही 18 से 60 वर्ष के बीच के लोग ही हज पर जा सकेंगे. गाइडलाइन के मुताबिक पिछले छह महीने में जिस व्यक्ति को कोई बीमारी नहीं हुई होगी और अस्पताल में अगर नहीं भर्ती हुए होंगे, तब ही हज पर सऊदी अरब जाने की इजाज़त मिलेगी.

60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की कैंसिल होगी ऐप्लिकेशन

हज कमेटी ऑफ इंडिया के डिप्टी CEO फजल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि इस वर्ष हज यात्रियों की एप्लिकेशन प्रोवेन्शियल बेसिस पर लिए गए थे, क्योंकि सऊदी अरब से हज को लेकर कोई गाइडलाइन तब तक जारी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि हमने 18 से 65 वर्ष के लोगों की एप्लीकेशन ली थी लेकिन सऊदी हुकूमत की गाइडलाइन आने के बाद अब 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों की एप्लिकेशन कैंसिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी को अपना पूरा डाटा अपलोड करना होगा और वेबसाइट पर अपने वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारी और सर्टिफिकेट को भी अपलोड करना होगा.

भारत से 2 लाख जाते थे हज यात्री

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पहले हर वर्ष भारत से तकरीबन 2 लाख हज यात्री सऊदी अरब जाते थे. जिसमें सबसे ज़्यादा यात्री उत्तर प्रदेश से होते थे. लेकिन, पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते सऊदी अरब में पहले से रह रहे लोगों को ही हज करने की अनुमति मिली थी. वहीं, इस बार दूसरे देशों के 45 हज़ार लोगों को ही हज करने की अनुमति मिली है. हालांकि, अभी भारत से कितने यात्री हज के सफर पर जा सकेंगे, यह तय होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें - हज यात्रा पर जाना चाहते हैं तो पढ़ें यह खबर, पूरी करनी होगी यह शर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.