लखनऊ: वर्ष 2017 में पहली बार विधायक बने युवा नेता सतीश द्विवेदी योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सतीश द्विवेदी से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिस प्रकार से भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देकर प्रदेश और देश का विकास कर रही है, उसमें उनका भी पूरी निष्ठा के साथ योगदान रहेगा.
जानिए द्विवेदी ने कही ये बातें
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों के साथ परिचयात्मक बैठक के दौरान सीएम ने कई सुझाव दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं, उनके पास बेहतर अनुभव है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले ढाई साल में उन्होंने अपने उसी अनुभव के साथ बेहतर सरकार चलाई है और प्रदेश का विकास किया है.
पढ़ें:योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि
सीएम योगी पर सरकार की योजनाओं को जमीन तक ले जाने का, जनता का दुख दर्द दूर करने का जो उनका अनुभव था, वह कार्यकाल में देखने को मिला है. अब आज उन्होंने हमारा भी मार्गदर्शन किया, कि हम किस प्रकार से सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. निश्चित तौर पर उनका यह मार्गदर्शन हमारे लिए सार्थक साबित होगा और हम अच्छे से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे.
राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि एक शिक्षक होना, एक कार्यकर्ता और एक जनप्रतिनिधि होना तीनों प्रकार के अनुभव का मिश्रण होने से हमें यह पता है कि अपनी बात हमें किस प्रकार से जनता के बीच, अधिकारियों के बीच रखनी है. मुझे लगता है कि मुझे जिस विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, उसका ठीक से निर्वहन करुंगा और जो भी अधूरे कार्य रह गए होंगे, उसका मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में बेहतर ढंग से पूरा करूंगा.
किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान के साथ खुद को सम्बद्ध करने के सवाल पर सतीश द्विवेदी कहते हैं कि मैं कोशिश करूंगा कि जनता के साथ अन्याय नहीं हो. योगी सरकार की जो छवि है कि भ्रष्टाचार को यह सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी, और न हम करेंगे. वह चाहे नियुक्तियों को लेकर हो, स्थानांतरण को लेकर हो या अन्य कार्य को लेकर उसे हम ठीक ढंग से निर्वहन करेंगे. हम योगी जी की मंशा के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेंगे.