लखनऊ : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा रविवार रात 12 बजे से घर में कैद हैं. लखीमपुर हिंसा में किसानों से मिलने जा रहे मिश्रा पर सरकार ने पहरा लगा रखा है. उनके आवास पर भारी सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. इस दौरान रविवार को किसानों के मसले पर सतीश चंद्र मिश्रा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
ईटीवी भारत ने सतीश चंद्र मिश्रा से पूछा कि बसपा का किसानों का समर्थन सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है, ऐसा क्यूं. इस दौरान उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार हमें जैसे ही आवास से निकलने देगी, बसपा सड़क पर भी किसानों के लिए संघर्ष करेगी. उन्होंने मांग की कि लखीमपुर की घटना की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए.
उन्होंने कहा कि रात में 12 बजे लखीमपुर खीरी के लिए निकल रहे थे. समर्थक भी साथ में थे. पुलिस वालों ने घर पर ही रोक लिया. घर को चारों ओर से घेर लिया. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र में प्रदर्शन तो होते ही रहते हैं. (केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए) अब आप दो दिन पहले धमकी देंगे, यदि आप नहीं मानेंगे तो हम दिखा देंगे. इसके दो दिन बाद किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा देंगे यह ठीक नहीं है. किसान काले झंडे लेकर शांतिपूर्वक प्रर्दशन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश दुखी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए किसान सीधे गृह राज्यमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय मिलना चाहिए. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी ही चाहिए. चूंकि केंद्रीय गृह राज्यमंंत्री पर आरोप है, ऐसे में सरकार के स्तर पर कराई जाने वाली जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही हमको जाने का मौका मिलेगा हम किसानों और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. किसानों की आवाज बसपा उठाएगी. किसान आंदोलन को बसपा का पूरा समर्थन है.
बसपा नेताओं ने सरकार पर बोला हमला
वहीं, सतीश चंद्र मिश्रा के घर से निकलते वक्त बसपा मीडिया प्रभारी धर्मवीर चौधरी ने कहा कि सरकार का असली चेहरा सामने आया है. मंत्री के बेटे ने गाड़ी से किसानों को कुचल दिया. उनकी हत्या कर दी गयी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उधर, पार्टी के ही मीडिया प्रभारी डॉ. एमएच खान ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार जुल्म ढा रही है. किसानों की हत्या करवा दी है. वहीं अब तानाशाही कर विपक्ष का मुंह बंद कर रही है. इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
हरियाणा के सीएम के वायरल वीडियो को लेकर बसपा प्रमुख नाराज
वहीं, लखीमपुर खीरी मामले को लेकर हरियाणा के सीएम के एक वायरल हुए वीडियो को लेकर बसपा प्रमुख ने एतराज जताया है. बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर व बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि किसानों के प्रति बीजेपी नेताओं का यह बयान भड़काऊ हैं. हिंसा के बाद भी बीजेपी नेताओं में सुधार नहीं हो रहा. वहीं घर में नजरबंद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा दोपहर तीन बजे दोबारा घर से निकले. पुलिस ने उन्हें फिर से रोक दिया. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं के बीच शोक सभा की. मृतक किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी मौजूद थे.