लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार को बैग चेकिंग के दौरान CISF के जवानों को एक यात्री के बैग से सेटेलाइट मिला है. यात्री के पास प्रतिबंधित फोन बरामद होने से एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया. फिलहाल सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया.
बाद में पुलिस सेटेलाइट फोन को कब्जे में लेकर यात्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार किए गए यात्री से पूछताछ कर रही है. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात असिस्टेंट सिक्योरिटी मैनेजर विपुल कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6 बजे लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई- 626) में यात्रियों की बोर्डिंग हो रही थी. इस दौरान विमान पर सवार होने जा रहे यात्रियों की हर रोज की तरह चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान CISF के जवानों को यात्री के बैग से सेटेलाइट फोन मिला.
प्रतिबंधित फोन से साथ पकड़े गया यात्री उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के डौडिया खेड़ा का निवासी है. यात्री का नाम कुलदीप वृंदावन है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि यात्री कुलदीप लखनऊ से मुंबई होकर दुबई जाने की फिराक में था, उसे मुंबई पहुंचकर दुबई की फ्लाइट पकड़नी थी.
बेंगलुरु जा रहे यात्री के पास बरामद हुई विदेशी करेंसी
लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम को एक यात्री के पास से 1,67,800 रियाल मिले हैं. पकड़ी गई विदेशी करेंसी की भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 33,00000 रुपये है. विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए यात्री को एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की टीम ने कस्टम विभाग के हवाले कर दिया. यात्री गो एयर की उड़ान संख्या-806 से बेंगलुरु जा रहा था. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 दिन पहले यानी मंगलवार को एक यात्री के पास लगभग 20 लाख रुपये की एयरगन व एसेसरीज बरामद हुई थी. जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया, वहीं आज सेटेलाइट फोन बरामद होने पर एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
इसे पढ़ें- नुपूर शर्मा के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज