लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र में आशियाना परिवार द्वारा 20वां सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी धर्म को एक साथ एक मंच पर इकट्ठा करना था, जिससे समाज में एकता और भाईचारे का संदेश पहुंचे.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानून मंत्री बृजेश पाठक शरीक हुए. उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आशियाना परिवार के आरडी द्विवेदी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इसके अलावा कार्यक्रम में पायनियर, मांटेसरी व नवयुग स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अंत में गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए व खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया.
आशियाना थाना क्षेत्र में आशियाना परिवार द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया, यूपी लैकपैड के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी, नानक चंद लखवानी, देवेंद्र भंते, राजेंद्र सिंह बग्गा, श्री चंडूराम, मौलाना मुस्ताक अहमद और मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित अनेक धर्म के धर्मगुरु उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के संयोजक मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली व अध्यक्ष आरडी द्विवेदी रहे.
ये भी पढ़ें: गुमनामी के अंधेरे में डूबता लखनऊ का काला इमामबाड़ा