लखनऊ : सरोजनी नगर इलाके में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेची गई सरकारी जमीन को सरोजनीनगर तहसील प्रशासन द्वारा गुरुवार को खाली करा लिया गया. पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तहसील प्रशासन द्वारा खाली कराई गई इस सरकारी जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सरोजनी नगर तहसील अधिकारियों की मानें तो इलाके के नीवा गांव स्थित गाटा संख्या-1357 व 1296 की जमीन सरकारी अभिलेखों में ऊसर के रूप में दर्ज है. इस जमीन के करीब 1.4 हेक्टेयर हिस्से में यहीं के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर दिया गया था. इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी डीलर ने इस जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर उसे कुछ लोगों को गुमराह करके उनके हाथों बेच दिया था. जिसके बाद उक्त जमीन पर बाउंड्रीवाल तक करा दी गई थी.
काफी दिनों पहले अवैध अतिक्रमण करने के साथ ही अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेची गई इस जमीन के बारे में सरोजिनीनगर तहसील प्रशासन को पता चला तो इस मामले में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने सरोजनीनगर एसडीएम को तत्काल उक्त जमीन को खाली कराने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी का आदेश पाते ही सरोजनीनगर एसडीएम ने गुरुवार को राजस्व निरीक्षक जितेंद्र सिंह, लेखपाल हरीश चंद्र व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. तहसील अधिकारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन से गिरा कर उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया.
तहसील अधिकारियों की मानें तो अवैध कब्जे से खाली कराई गई इस जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपये होगी. एसडीएम सरोजनीनगर किंशुक श्रीवास्तव का कहना है कि जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी.