लखनऊ: सरोजिनी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अंशुमान ने शुक्रवार को चिकित्सालय में नसबंदी कैंप लगवाया. डॉ. अंशुमान ने बताया कि स्वस्थ और शिक्षित समाज के निर्माण के लिए लोगों को 'सीमित परिवार, स्वस्थ परिवार' का महत्व समझाया जा रहा है.
सरोजिनी नगर सीएचसी अधीक्षक डॉ.अंशुमान ने बताया कि स्वस्थ और शिक्षित समाज के निर्माण के लिए सीमित परिवार और स्वस्थ परिवार होना जरूरी है. इसी क्रम में चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को नसबंदी कैंप लगाया गया. इसमें 23 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी ऑपरेशन कराने की सहमति दी. जांच के बाद पांच महिलाएं गर्भवती पाई गईं, जिन्हें ऑपरेशन करने से मना कर दिया गया.
18 महिलाओं का ऑपरेशन रानी लक्ष्मी बाई चिकित्सालय की महिला डॉक्टर अंजना कर रही हैं. डॉ. अंशुमान ने यह भी बताया कि यदि पुरुष नसबंदी कराता है तो उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में दो हजार रुपये भी दिए जा रहे हैं.