लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी. इसका ऐलान बोर्ड के सचिव आरके तिवारी ने शुक्रवार को किया. परीक्षाएं 20 मार्च तक 19 कार्य दिवसों में दो पालियों में संपन्न कराई जाएंगी. परीक्षा की पहली पॉली सुबह 8:30 से पूर्वान्ह 11:45 बजे तक होगी. दूसरी पॉली दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बोर्ड के सचिव आरके तिवारी ने बताया कि प्रदेश में पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक परीक्षाओं में कुल 80 हजार छात्र/छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 270 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. सचिव आरके तिवारी ने बताया कि परीक्षाओं की सुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए समस्त जनपद एवं मंडलीय अधिकारी सचल दल का गठन करेंगे. प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए जनपद व केंद्र स्तर पर डबल लॉक में रखे जाएंगे. समस्त केंद्र व्यवस्थापक समुचित व्यवस्था के साथ परीक्षाओं का संचालन कराएंगे.
वहीं यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की निगरानी के लिए चार मंडली के सचल दस्तों का गठन कर दिया गया है. मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि सचल दस्ता लखनऊ समेत मंडल के जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगा. प्रत्येक सचल दल में 2 पुरुष और 2 महिला सदस्य शामिल है. परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित हो रही हैं. यह सचल दल लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई व रायबरेली के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा. प्रथम सचल दस्ते का प्रभारी जेडी लखनऊ सुरेंद्र तिवारी, दूसरे सचल दल का प्रभारी डीडीआर लखनऊ मंडल ओम प्रकाश मिश्र, तीसरे सचल दल का प्रभारी एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी और चौथे सचल दल का प्रभारी मंडल के विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार को बनाया गया है.