लखनऊ: कोर्ट रूम में शातिर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा की हत्या करने के अभियुक्त विजय यादव को पुलिस कस्टडी रिमांड में दिए जाने की मांग वाली अर्ज़ी कोर्ट में दी गई है. प्रभारी सीजेएम साक्षी गर्ग ने अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए 14 जून की तारीख़ तय करते हुए अभियुक्त को जेल से तलब किया है.
मामले के विवेचक मनोज मिश्रा ने सीजेएम कोर्ट में अर्ज़ी देकर आरोपी को पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर दिये जाने की मांग करते हुए बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके संपर्कों, घटना में सहायता करने वालो की जानकारी करनी है, साथ ही उसके पास से बरामद रिवाल्वर के सम्बन्ध में पूछताछ करनी है.
कोर्ट ने इस अर्ज़ी पर आरोपी का पक्ष सुनने के लिए मामले में सुनवाई के लिए तारीख़ लगाते हुए सुनवाई के समय आरोपी विजय यादव को जेल से तलब किया है. उल्लेखनीय है कि मामले कि रिपोर्ट पुलिस लाइन में तैनात दरोग़ा उदय प्रताप सिंह ने सात जून को वजीरगंज थाने में दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि वादी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गोमती नगर से हत्या, जानलेवा हमले समेत तमाम आरोपों में जेल में बंद संजीव उर्फ़ जीवा के एससी/एसटी कोर्ट में पेशी कराने लाए थे.
बताया गया कि सवा तीन बजे जीवा ने लघुशंका के लिए बोला जिस पर पुलिबल उसे बाथरूम ले गया जब संजीव उर्फ़ जीवा को वापस लाया जा रहा था तो कोर्ट के दरवाजे के पास वकील की ड्रेस में मौजूद अभियुक्त ने संजीव उर्फ़ जीवा पर रिवाल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दिया जिससे संजीव घायल होकर गिर पड़ा और इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी, एक बच्चे को गोली लग गई. मौक़े पर ही आरोपी विजय यादव को पकड़कर उसके पास से रिवाल्वर और छह खोखे बरामद किया गए थे.
ये भी पढ़ेंः कौन है विजय यादव, जिसने कोर्ट रूम में घुसकर संजीव जीवा पर बरसाईं गोलियां