नई दिल्ली: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को अगर तीसरे टेस्ट मैच में हराना है तो, उसे नामुमकिन को मुमकिन करना होगा. दरअसल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए. भारत पहली पारी में 263 रन पर ढेर हो गया. भारत ने पहली पारी में 28 रनों की बढ़त ली, न्यूजीलैंड दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 171 पर 9 विकेट गंवा चुकी है.
ऐसे में लगभग साफ हो चुका है कि अगर टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच जीतना है और न्यूजीलैंड को अपने घर में क्लीन स्वीप करने से रोकना है. तो उसे वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बड़ा सफल चेज करना होगा. टेस्ट क्रिकेट में वानखेड़े में सबसे सफल चेज 163 रन है. न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत के लिए 143 रन का टारगेट सेट कर चुकी है. अब टीम का एक विकेट बाकी है. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड यहां से कुछ और रन जोड़ता है तो, वो वानखेड़े में टीम इंडिया को जीत के लिए सबसे बड़े सफल चेज के लिए चौथी पारी में आमंत्रित कर सकता है.
Stumps on Day 2 in Mumbai!
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
A fine bowling display from #TeamIndia as New Zealand reach 171/9 in the 2nd innings.
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard - https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zJcPNgGWuJ
चौथी पारी में क्या इंडिया कर पाएगी वानखेड़े के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल
दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े में चौथी पारी में 163 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की है, जो भी 24 साल पहले हुआ था. इसका मतलब है कि सीरीज में व्हाइटवॉश से बचने के लिए भारत को इस स्टेडियम में चौथी पारी में अपना व्यक्तिगत अधिकतम लक्ष्य हासिल करना होगा. भारत ने इस मैदान पर चौथी पारी में अब तक सिर्फ 48 रनों की सफल चेज को अंजाम दिया है, जो 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था.
Highest successful chase at the Wankhede Stadium in Tests - 163. pic.twitter.com/hrjZM0mS2P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2024
वानखेड़े में चौथी पारी में सबसे बड़ी सफल रन चेज
- साउथ अफ्रीका बनाम भारत (2000) - 163 रन
- इंग्लैंड बनाम भारत (1980) - 96 रन
- इंग्लैंड बनाम भारत (2012) - 57 रन
- भारत बनाम इंग्लैंड (1984) - 48 रन
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (2001) - 47 रन