लखनऊ: राजधानी स्थित आरटीओ कार्यालय में संजय तिवारी ने एआरटीओ प्रशासन का पदभार ग्रहण कर लिया. दफ्तर पहुंचने पर एआरटीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बुके देकर एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी का स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा.
- चार्ज ग्रहण करने के बाद एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता को सहूलियत देना है.
- जनता को अपने काम में सहूलियत मिलेगी तो दलाली की कोई जगह ही नहीं बचेगी.
- आरटीओ कार्यालय में दलाल न दिखें, यह मेरी प्राथमिकता में शामिल होगा.
- राघवेंद्र प्रताप सिंह रायबरेली के तो संजय तिवारी लखनऊ के एआरटीओ प्रशासन बनाए गए हैं.
डिजिटल के दौर में अगर सर्वर की समस्या आती है, तो टेक्नॉलाजी दुरुस्त की जा रही है. चूंकि यह व्यवस्था सेंट्रलाइज है, ऐसे में धीरे-धीरे सर्वर की समस्या का भी हल निकल आएगा. महिलाओं को सहूलियत देना भी प्राथमिकता में शामिल होगा. सिंगल विंडो सिस्टम का रूल लागू करने का प्रयास आरटीओ ऑफिस में जरूर करूंगा. इसके अलावा जो भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी होंगी, कराई जाएंगी.
संजय तिवारी, एआरटीओ