ETV Bharat / state

लाल किले पर हंगामा किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश: संजय सिंह - farmer protest

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लाल किले पर हुई घटना पर केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लाल किले पर हुआ हंगामा किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह .
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:44 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुए हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजधानी में बुधवार को लोगों को आप की सदस्यता दिलाने के बाद मीडिया बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी आंदोलन में किसी तरह के हंगामे का कोई समर्थन नहीं करती. लेकिन दो महीने से जारी शांतिपूर्ण आंदोलन इस स्थिति में कैसे पहुंचा, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. यह घटना आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है.

लाल किले पर हंगामा एक साजिश
संजय सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाताओं और किसान संगठनों ने दिल्ली के अंदर प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता करके 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली का रूट तय किया. इसके बावजूद लाल किले पर कुछ लोग पहुंच गए और वहां मारपीट का दृश्य देखने को मिला. उन्होंने कहा कि जो लोग लाल किले तक पहुंचे उनकी तस्वीरें देश के प्रधानमंत्री के साथ हैं, तो उनको कहां से संरक्षण प्राप्त है, इसकी जांच होनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि लाल किले पर हंगामे के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है. इस घटना के पीछे मोदी सरकार का अहंकार है. उन्होंने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शीघ्र संसद सत्र में किसानों की आवाज बुलंद करेगी.

पूर्व विशेष सचिव ने आप का दामन थामा
इस मौके पर संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व विशेष सचिव गृह अमिताभ त्रिपाठी, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की भांजी हुदा जारीवाला और आगरा के कैप्टन अमित चौहान को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नव निर्माण भारत संगठन के महासचिव बाराबंकी निवासी सतीश नारायण शुक्ला, राष्ट्रीय प्रदेश सचिव रणविजय सिंह, अंकुर वर्मा, मनोज सिंह व एनएनएनबी के जिलाध्यक्ष आशीष पांडेय एवं मोहित ग्रोवर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कुंवर सागर पटेल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी.


बेहतर सुविधाओं के लिए आप के साथ जुड़ें
इस अवसर पर अमिताभ त्रिपाठी ने कहा कि आप का दिल्ली मॉडल उन्हें हमेशा से आकर्षित करता रहा है. उत्तर प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली की तरह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करने का फैसला किया है. हुदा जारीवाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त, साफ-सुथरी, सकारात्मक राजनीति करती है. अमित चौहान ने यूपी में विकास का दिल्ली मॉडल लाने के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की बात कही.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुए हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजधानी में बुधवार को लोगों को आप की सदस्यता दिलाने के बाद मीडिया बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी आंदोलन में किसी तरह के हंगामे का कोई समर्थन नहीं करती. लेकिन दो महीने से जारी शांतिपूर्ण आंदोलन इस स्थिति में कैसे पहुंचा, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. यह घटना आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है.

लाल किले पर हंगामा एक साजिश
संजय सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाताओं और किसान संगठनों ने दिल्ली के अंदर प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता करके 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली का रूट तय किया. इसके बावजूद लाल किले पर कुछ लोग पहुंच गए और वहां मारपीट का दृश्य देखने को मिला. उन्होंने कहा कि जो लोग लाल किले तक पहुंचे उनकी तस्वीरें देश के प्रधानमंत्री के साथ हैं, तो उनको कहां से संरक्षण प्राप्त है, इसकी जांच होनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि लाल किले पर हंगामे के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है. इस घटना के पीछे मोदी सरकार का अहंकार है. उन्होंने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शीघ्र संसद सत्र में किसानों की आवाज बुलंद करेगी.

पूर्व विशेष सचिव ने आप का दामन थामा
इस मौके पर संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व विशेष सचिव गृह अमिताभ त्रिपाठी, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की भांजी हुदा जारीवाला और आगरा के कैप्टन अमित चौहान को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नव निर्माण भारत संगठन के महासचिव बाराबंकी निवासी सतीश नारायण शुक्ला, राष्ट्रीय प्रदेश सचिव रणविजय सिंह, अंकुर वर्मा, मनोज सिंह व एनएनएनबी के जिलाध्यक्ष आशीष पांडेय एवं मोहित ग्रोवर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कुंवर सागर पटेल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी.


बेहतर सुविधाओं के लिए आप के साथ जुड़ें
इस अवसर पर अमिताभ त्रिपाठी ने कहा कि आप का दिल्ली मॉडल उन्हें हमेशा से आकर्षित करता रहा है. उत्तर प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली की तरह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करने का फैसला किया है. हुदा जारीवाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त, साफ-सुथरी, सकारात्मक राजनीति करती है. अमित चौहान ने यूपी में विकास का दिल्ली मॉडल लाने के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की बात कही.

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.