ETV Bharat / state

एक ही फोन नंबर पर हुई 7343 लोगों की कोरोना जांचः संजय सिंह - Sanjay Singh will complain to the Governor

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी में कोरोना की जांच के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा कराया गया है. एक ही फोन नंबर पर 7343 लोगों की जांच हुई है.

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:09 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी में कोरोना की जांच के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा कराया गया है. एक ही फोन नंबर पर 7343 लोगों की जांच हुई है. जिन्होंने जांच ही नहीं कराई उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

राज्यपाल से करेंगे शिकायत
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही पर इंतजामी व फर्जीवाड़ा को लेकर वे प्रदेश के राज्यपाल से शिकायत करेंगे. इसके लिए राज्यपाल से समय मांगा है. उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की. संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के दावे के अनुरूप अस्पतालों में न तो वेंटिलेटर है और न ही बेड. प्रदेश सरकार जनता को कोरोना का इलाज मुहैया कराने में नाकाम रही है.

सरकार को सिर्फ चुनाव की चिंता
संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार को उन लोगों की कोई चिंता नहीं है, जिन्होंने उन्हें 325 सीटें देकर मुख्यमंत्री बनाया. सीएम को सिर्फ पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की चिंता है. उन्होंने कहा कि लखनऊ के कई सेंटरों पर वैक्सीन उपलब्ध ना होने पर हंगामा हो रहा है. गाजियाबाद, कानपुर व वाराणसी मैं भी वैक्सीन का टोटा है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी को यूपी में कोरोना का भय या हार का : संजय सिंह

मुख्यमंत्री पर दर्ज हो प्राथमिकी
संजय सिंह ने कहा कि लापरवाही और हो रही मौतों के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. राज्यपाल को चाहिए कि वह केंद्र को रिपोर्ट भेजें और केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर कार्रवाई करें.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी में कोरोना की जांच के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा कराया गया है. एक ही फोन नंबर पर 7343 लोगों की जांच हुई है. जिन्होंने जांच ही नहीं कराई उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

राज्यपाल से करेंगे शिकायत
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही पर इंतजामी व फर्जीवाड़ा को लेकर वे प्रदेश के राज्यपाल से शिकायत करेंगे. इसके लिए राज्यपाल से समय मांगा है. उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की. संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के दावे के अनुरूप अस्पतालों में न तो वेंटिलेटर है और न ही बेड. प्रदेश सरकार जनता को कोरोना का इलाज मुहैया कराने में नाकाम रही है.

सरकार को सिर्फ चुनाव की चिंता
संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार को उन लोगों की कोई चिंता नहीं है, जिन्होंने उन्हें 325 सीटें देकर मुख्यमंत्री बनाया. सीएम को सिर्फ पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की चिंता है. उन्होंने कहा कि लखनऊ के कई सेंटरों पर वैक्सीन उपलब्ध ना होने पर हंगामा हो रहा है. गाजियाबाद, कानपुर व वाराणसी मैं भी वैक्सीन का टोटा है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी को यूपी में कोरोना का भय या हार का : संजय सिंह

मुख्यमंत्री पर दर्ज हो प्राथमिकी
संजय सिंह ने कहा कि लापरवाही और हो रही मौतों के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. राज्यपाल को चाहिए कि वह केंद्र को रिपोर्ट भेजें और केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.