ETV Bharat / state

संजय सिंह बोले- भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे अफसरों को हटाए चुनाव आयोग...

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह ऐसे अफसरों को तुरंत हटाए जो पिछले 5 सालों से भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 8:11 PM IST

ईटीवी भारत.
संजय सिंह.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह ने रविवार को प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता करके चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वर्चुअल चुनाव प्रचार का न‍िर्णय लेने की सराहना की. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह ऐसे अफसरों को तुरंत हटाए जो पिछले पांच सालों से भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

संजय सिंह ने यह आशा जताई है क‍ि चुनाव आयोग सभी दलों से ई अनुपालन सुन‍िश्चित कराएगा. बेरोजगारी और भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर संंजय स‍िंंह ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के न‍िर्देशों का पालन करते हुए हर व‍िधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच लोगों की 20 डोर-टू-डोर कैंपेन‍िंंग टीम बनाएगी.

संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि चुनाव आयोग का न‍िर्णय सराहनीय है, क्‍योंक‍ि लोगों का जीवन अमूल्‍य है. वह बोले कि शनिवार को जब मोदी-योगी रैल‍ियां कर रहे थे तब आम आदमी पार्टी ने वर्चुअल रैली की. वाराणसी में प्रस्‍ताव‍ित केजरीवाल गारंटी रैली को लखनऊ से मैंने वर्चुअल संबोध‍ित क‍िया तो उसमें डेढ़ लाख लोग जुड़े. उन तक हमने अपनी बातें पहुंचाईं. आम आदमी पार्टी पहले से ही वर्चुअल प्रचार के रास्‍ते पर चल रही है. इसके साथ ही संजय स‍िंंह ने आप के भीड़ रह‍ित चुनाव प्रचार अभियान की योजना साझा की.


बताया क‍ि 2013, 2015, 2020 के द‍िल्‍ली चुनाव हों या 2019 का लोकसभा चुनाव आप डोर-टू-डोर कन्‍वेंस‍िंंग करती रही है. हमारा मानना है क‍ि जनता के दरवाजे पर जाकर वोट मांगने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

बड़ी-बड़ी रैल‍ियों के ल‍िए पूंजीपतियों से चंदा लेने वालों की सरकार बनती है तो वो पूंजीपतियों के ल‍िए काम करती है. जब आम आदमी का व‍िश्‍वास जीतकर उनके एक-एक वोट से सरकार बनती है तो वह गरीब, वंच‍ित और जरूरतमंद के ल‍िए काम करती है. कहा, ऐसी सरकार यूपी में बनाने के ल‍िए सभी 403 व‍िधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी 20 डोर-टू-डोर कन्‍वेंसिंग टीमें बनाएगी.

हर टीम में पांच लोग शाम‍िल होंगे, जो घर-घर जाकर लोगों तक केजरीवाल की गारंटी पहुंचाएंगे. बताएंगे क‍ि हमारी सरकार बनी तो यूपी में तीन सौ यून‍िट ब‍िजली फ्री की जाएगी, बकाया ब‍िल माफ क‍िया जाएगा, स‍िंचाई के ल‍िए ब‍िजली फ्री होगी. हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं म‍िलता तब तक उन्‍हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्‍ता देंगे.

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

नौकरी के ल‍िए बस्‍ती के युवक की आत्‍महत्‍या पर दुख जताते हुए संजय स‍िंंह ने योगी सरकार को आड़े हाथों ल‍िया. माताओ-बहनों की सुरक्षा का मामला उठाकर भरोसा द‍िलाया क‍ि आप की सरकार बनने पर मह‍िलाओं को प्रत‍िमाह एक हजार रुपये की सम्‍मान राश‍ि देंगे और उनके ख‍िलाफ होने वाले अपराधों में सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग क‍िया. अपने चाहते अफसरों से गलत काम करवाए. चुनाव आयोग ऐसे सभी अफसरों को हटाए जो पांच साल से भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह और प्रदेश के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी भी मौजूद रहे.

राजीव पांडेय बने आप के प्रदेश कोषाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अन्ना आंदोलन के समय से सक्रिय राजीव पांडे को रविवार को पार्टी में प्रदेश कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी. उन्होंने बताया कि राजीव पांडे सेवानिवृत्त बैंक ऑफिसर रहे हैं और पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं.

जनता के पैसे व सहयोग से सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रव‍िवार को 403 व‍िधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ वर्चुअल रैली के माध्‍यम से जुड़े. उन्‍होंने लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से बढ़चढ़कर भागीदारी का आह्वान क‍िया. कहा कि जनता के पैसे व सहयोग से आप प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार ने प्रभु श्रीराम को भी नहीं छोड़ा. राम मंदिर के नाम पर दो करोड़ की जमीन पांच म‍िनट में ही साढ़े अट्ठारह करोड़ में खरीदी गई.

वह बोले कि अब गांवों में भी केजरीवाल मॉडल की चर्चा हो रही है. संजय स‍िंह ने 300 यूनिट बिजली फ्री करने का गणित समझाया. कहा कि ऐसा करने मे 19 हजार करोड़ रुपये एक साल में खर्च होंगे. यूपी का बजट 5,80,000 करोड़ रुपये है, ज‍िसमें से इसका प्रबंध करना कठ‍िन नहीं. ज‍ितना माल्‍या और लल‍ित मोदी लेकर भाग गए उतने में यह आसानी से हो सकता है. 34 लाख बेरोजगारों को 5000 रुपए प्रतिमाह देने पर 1700 करोड़ों रुपए प्रतिमाह और 20400 करोड़ रुपए साल का खर्च आएगा. 5,80,000 करोड़ रुपए के बजट से 20400 करोड रुपए नौजवानों के लिए निकालना मुश्किल काम नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह ने रविवार को प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता करके चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वर्चुअल चुनाव प्रचार का न‍िर्णय लेने की सराहना की. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह ऐसे अफसरों को तुरंत हटाए जो पिछले पांच सालों से भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

संजय सिंह ने यह आशा जताई है क‍ि चुनाव आयोग सभी दलों से ई अनुपालन सुन‍िश्चित कराएगा. बेरोजगारी और भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर संंजय स‍िंंह ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के न‍िर्देशों का पालन करते हुए हर व‍िधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच लोगों की 20 डोर-टू-डोर कैंपेन‍िंंग टीम बनाएगी.

संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि चुनाव आयोग का न‍िर्णय सराहनीय है, क्‍योंक‍ि लोगों का जीवन अमूल्‍य है. वह बोले कि शनिवार को जब मोदी-योगी रैल‍ियां कर रहे थे तब आम आदमी पार्टी ने वर्चुअल रैली की. वाराणसी में प्रस्‍ताव‍ित केजरीवाल गारंटी रैली को लखनऊ से मैंने वर्चुअल संबोध‍ित क‍िया तो उसमें डेढ़ लाख लोग जुड़े. उन तक हमने अपनी बातें पहुंचाईं. आम आदमी पार्टी पहले से ही वर्चुअल प्रचार के रास्‍ते पर चल रही है. इसके साथ ही संजय स‍िंंह ने आप के भीड़ रह‍ित चुनाव प्रचार अभियान की योजना साझा की.


बताया क‍ि 2013, 2015, 2020 के द‍िल्‍ली चुनाव हों या 2019 का लोकसभा चुनाव आप डोर-टू-डोर कन्‍वेंस‍िंंग करती रही है. हमारा मानना है क‍ि जनता के दरवाजे पर जाकर वोट मांगने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

बड़ी-बड़ी रैल‍ियों के ल‍िए पूंजीपतियों से चंदा लेने वालों की सरकार बनती है तो वो पूंजीपतियों के ल‍िए काम करती है. जब आम आदमी का व‍िश्‍वास जीतकर उनके एक-एक वोट से सरकार बनती है तो वह गरीब, वंच‍ित और जरूरतमंद के ल‍िए काम करती है. कहा, ऐसी सरकार यूपी में बनाने के ल‍िए सभी 403 व‍िधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी 20 डोर-टू-डोर कन्‍वेंसिंग टीमें बनाएगी.

हर टीम में पांच लोग शाम‍िल होंगे, जो घर-घर जाकर लोगों तक केजरीवाल की गारंटी पहुंचाएंगे. बताएंगे क‍ि हमारी सरकार बनी तो यूपी में तीन सौ यून‍िट ब‍िजली फ्री की जाएगी, बकाया ब‍िल माफ क‍िया जाएगा, स‍िंचाई के ल‍िए ब‍िजली फ्री होगी. हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं म‍िलता तब तक उन्‍हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्‍ता देंगे.

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

नौकरी के ल‍िए बस्‍ती के युवक की आत्‍महत्‍या पर दुख जताते हुए संजय स‍िंंह ने योगी सरकार को आड़े हाथों ल‍िया. माताओ-बहनों की सुरक्षा का मामला उठाकर भरोसा द‍िलाया क‍ि आप की सरकार बनने पर मह‍िलाओं को प्रत‍िमाह एक हजार रुपये की सम्‍मान राश‍ि देंगे और उनके ख‍िलाफ होने वाले अपराधों में सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग क‍िया. अपने चाहते अफसरों से गलत काम करवाए. चुनाव आयोग ऐसे सभी अफसरों को हटाए जो पांच साल से भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह और प्रदेश के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी भी मौजूद रहे.

राजीव पांडेय बने आप के प्रदेश कोषाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अन्ना आंदोलन के समय से सक्रिय राजीव पांडे को रविवार को पार्टी में प्रदेश कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी. उन्होंने बताया कि राजीव पांडे सेवानिवृत्त बैंक ऑफिसर रहे हैं और पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं.

जनता के पैसे व सहयोग से सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रव‍िवार को 403 व‍िधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ वर्चुअल रैली के माध्‍यम से जुड़े. उन्‍होंने लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से बढ़चढ़कर भागीदारी का आह्वान क‍िया. कहा कि जनता के पैसे व सहयोग से आप प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार ने प्रभु श्रीराम को भी नहीं छोड़ा. राम मंदिर के नाम पर दो करोड़ की जमीन पांच म‍िनट में ही साढ़े अट्ठारह करोड़ में खरीदी गई.

वह बोले कि अब गांवों में भी केजरीवाल मॉडल की चर्चा हो रही है. संजय स‍िंह ने 300 यूनिट बिजली फ्री करने का गणित समझाया. कहा कि ऐसा करने मे 19 हजार करोड़ रुपये एक साल में खर्च होंगे. यूपी का बजट 5,80,000 करोड़ रुपये है, ज‍िसमें से इसका प्रबंध करना कठ‍िन नहीं. ज‍ितना माल्‍या और लल‍ित मोदी लेकर भाग गए उतने में यह आसानी से हो सकता है. 34 लाख बेरोजगारों को 5000 रुपए प्रतिमाह देने पर 1700 करोड़ों रुपए प्रतिमाह और 20400 करोड़ रुपए साल का खर्च आएगा. 5,80,000 करोड़ रुपए के बजट से 20400 करोड रुपए नौजवानों के लिए निकालना मुश्किल काम नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 9, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.