लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज टीम ने कोरोना वायरस के दौर में लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर एक और ऐसा उपकरण तैयार किया है जो वायरस के संक्रमण को रोकने में सहायक होगा.
एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की टीम को कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में ही तकनीक आधारित ऐसे उपकरणों को तैयार करने के लिए प्रेरित किया, जो वायरस के खतरों को कम कर सकें.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल कर सेंटर की टीम ने ऐसे कई उपकरण तैयार किए हैं. इसी क्रम में सेंटर की ओर से एक 'शुद्धि सुरंग' मशीन तैयार की गई है. यह एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर आने वाले लोगों के लगेज को सैनिटाइज करने में मददगार होगी.
सेंटर के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि इस सैनिटाइजिंग टनल में अल्ट्रावायलेट किरणों को भी गुजारा जाता है, जिससे सैनिटाइजिंग प्रक्रिया पूरी तरह से कारगर हो जाती है. इस चैनल में कन्वेयर बेल्ट लगाई गई हैं, जिन पर होकर लगेज गुजरता रहता है. इस चैनल में एक बैग पर 5 से 6 सेकंड तक रसायनों का छिड़काव होता है, जिससे बैग पूरी तरह सैनिटाइज हो जाता है.