ETV Bharat / state

लखनऊ के हर वार्ड और मोहल्ले में सफाई कर्मियों पर रहेगी नजर, मोबाइल फोन से होगी ट्रैकिंग - लखनऊ का समाचार

शहर में अब सफाई कर्मचारी गायब नहीं हो सकेंगे. हर वार्ड हर मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी. उनकी ट्रैकिंग मोबाइल फोन के माध्यम से होगी.

मोबाइल फोन से होगी ट्रैकिंग
मोबाइल फोन से होगी ट्रैकिंग
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊः शहर में अब सफाई कर्मचारियों की ट्रैकिंग मोबाइल फोन के माध्यम से होगी. इसके लिए मंगलवार को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोन 8 कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों को मोबाइल फोन बांटे.

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया जी के साथ उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल नेता कौशलेंद्र द्विवेदी, विमल तिवारी, राम नरेश रावत, पूनम राजन मिश्रा सहित अन्य जन उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि नगर निगम लखनऊ के 110 वार्डो और विस्तृत क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने के उद्देश्य से कार्यरत कार्यदायी के कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के सत्यापन के लिए प्रत्येक वार्ड में अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया था. सत्यापन कार्यक्रम के दौरान कुल 127 स्थलों पर 130 सत्यापन अधिकारियों की तैनाती की गई. कार्मिकों के आधार संख्या और बैंक खाता संख्या के आधार पर सत्यापन का कार्य कराया गया. इस कार्य में पर्यवेक्षण हेतु 8 जोनों में 8 नोडल अधिकारी भी लगाये गये. जिन्होंने औचक रूप से सत्यापन स्थलों का निरीक्षण कर सत्यापन कार्य का पर्यवेक्षण किया.

सत्यापन कार्य में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तैनात कुल 10,679 सफाई कार्मिकों के सापेक्ष मात्र 7,284 सफाई कार्मिक उपस्थित पाये गये. इस कारण सफाई कार्य में लगी सभी कार्यदायी संस्थाओं का स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके साथ ही सभी सफाई निरीक्षकों और जोनल अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया था. जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें- सावधान! इस तेल का इस्तेमाल आपको कर सकता है बीमार, बचाव का यह तरीका है नायाब

जिसपर नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया था कि कार्यदायी संस्थाओं के जो भी बिल लम्बित हैं और वर्तमान महीने में उपरोक्तानुसार उपस्थित 7,284 सफाई कार्मिकों के सापेक्ष ही मानदेय का भुगतान सफाई कार्मिकों के बैंक खाते में किया जायेगा. इन सभी उपस्थित 7,284 सफाई कार्मिकों को मोबाइल वितरित कर इनकी ऑनलाइन मोबाइल अटेन्डेंस के अनुसार ही वेतन का भुगतान भविष्य में किया जायेगा. भविष्य में भी प्रत्येक महीने इस प्रकार के औचक सत्यापन कार्यक्रम संचालित किये जायेगें और उपस्थिति के अनुसार ही वेतन का भुगतान किया जायेगा.

लखनऊः शहर में अब सफाई कर्मचारियों की ट्रैकिंग मोबाइल फोन के माध्यम से होगी. इसके लिए मंगलवार को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोन 8 कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों को मोबाइल फोन बांटे.

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया जी के साथ उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल नेता कौशलेंद्र द्विवेदी, विमल तिवारी, राम नरेश रावत, पूनम राजन मिश्रा सहित अन्य जन उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि नगर निगम लखनऊ के 110 वार्डो और विस्तृत क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने के उद्देश्य से कार्यरत कार्यदायी के कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के सत्यापन के लिए प्रत्येक वार्ड में अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया था. सत्यापन कार्यक्रम के दौरान कुल 127 स्थलों पर 130 सत्यापन अधिकारियों की तैनाती की गई. कार्मिकों के आधार संख्या और बैंक खाता संख्या के आधार पर सत्यापन का कार्य कराया गया. इस कार्य में पर्यवेक्षण हेतु 8 जोनों में 8 नोडल अधिकारी भी लगाये गये. जिन्होंने औचक रूप से सत्यापन स्थलों का निरीक्षण कर सत्यापन कार्य का पर्यवेक्षण किया.

सत्यापन कार्य में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तैनात कुल 10,679 सफाई कार्मिकों के सापेक्ष मात्र 7,284 सफाई कार्मिक उपस्थित पाये गये. इस कारण सफाई कार्य में लगी सभी कार्यदायी संस्थाओं का स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके साथ ही सभी सफाई निरीक्षकों और जोनल अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया था. जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें- सावधान! इस तेल का इस्तेमाल आपको कर सकता है बीमार, बचाव का यह तरीका है नायाब

जिसपर नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया था कि कार्यदायी संस्थाओं के जो भी बिल लम्बित हैं और वर्तमान महीने में उपरोक्तानुसार उपस्थित 7,284 सफाई कार्मिकों के सापेक्ष ही मानदेय का भुगतान सफाई कार्मिकों के बैंक खाते में किया जायेगा. इन सभी उपस्थित 7,284 सफाई कार्मिकों को मोबाइल वितरित कर इनकी ऑनलाइन मोबाइल अटेन्डेंस के अनुसार ही वेतन का भुगतान भविष्य में किया जायेगा. भविष्य में भी प्रत्येक महीने इस प्रकार के औचक सत्यापन कार्यक्रम संचालित किये जायेगें और उपस्थिति के अनुसार ही वेतन का भुगतान किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.