ETV Bharat / state

'दिव्य दृष्टि' को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं 'पम्मी', जरुर करेंगी ये काम

पम्मी के नाम से फेमस संगीता घोष नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं. लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर रहीं संगीता ने अपने शो 'दिव्य दृष्टि' को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए.

संगीता घोष
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 8:49 AM IST

लखनऊ :पम्मी के नाम से घर-घर में मशहूर एक्टर संगीता घोष शुक्रवार को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं. लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं संगीता आज से ऑन-एयर हो रहे शो 'दिव्य दृष्टि' को प्रमोट करने राजधानी आई थीं. अपने रोल को लेकर संगीता ने कई खुलासे किए.

उन्होंने बताया कि इस बार वह लोगों की सहानुभूति लेने नहीं बल्कि डायन के रूप में सबको डराने आ रही हैं. संगीता ने आगे कहाकि उन्हें दोबारा दर्शकों के सामने आने में काफी चैलेंजिंग लग रहा है. वह शो में इस बार पिशाचिनी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

'दिव्य दृष्टि' को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं 'पम्मी'

ईटीवी से बात करते हुए संगीता ने बताया कि वह 10 साल की उम्र से पर्दे पर काम कर रहीहैं और लखनऊ के बारे में अच्छी तरह से जानती और समझती हैं. वहीं, लखनऊ के कबाब-पराठे की शौकिन संगीता घोष ने बताया कि उन्हें नवाबी लखनऊ का गान-पान बहुत पसंद है. इसलिए वोकवाब-पराठा खाए बिना वापस नहीं जाएंगी.

undefined

यहां ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती की कायल हैं.यही नहीं, इस खुबसूरत अदाकारा को लखनवी तहजीब और यहां के लोगों से भी काफी लगाव है.संगीता घोष ने कहा कि यहां के कपड़ो की चिकनकारी उन्हें बहुत आकर्षित करती हैं.

लखनऊ :पम्मी के नाम से घर-घर में मशहूर एक्टर संगीता घोष शुक्रवार को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं. लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं संगीता आज से ऑन-एयर हो रहे शो 'दिव्य दृष्टि' को प्रमोट करने राजधानी आई थीं. अपने रोल को लेकर संगीता ने कई खुलासे किए.

उन्होंने बताया कि इस बार वह लोगों की सहानुभूति लेने नहीं बल्कि डायन के रूप में सबको डराने आ रही हैं. संगीता ने आगे कहाकि उन्हें दोबारा दर्शकों के सामने आने में काफी चैलेंजिंग लग रहा है. वह शो में इस बार पिशाचिनी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

'दिव्य दृष्टि' को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं 'पम्मी'

ईटीवी से बात करते हुए संगीता ने बताया कि वह 10 साल की उम्र से पर्दे पर काम कर रहीहैं और लखनऊ के बारे में अच्छी तरह से जानती और समझती हैं. वहीं, लखनऊ के कबाब-पराठे की शौकिन संगीता घोष ने बताया कि उन्हें नवाबी लखनऊ का गान-पान बहुत पसंद है. इसलिए वोकवाब-पराठा खाए बिना वापस नहीं जाएंगी.

undefined

यहां ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती की कायल हैं.यही नहीं, इस खुबसूरत अदाकारा को लखनवी तहजीब और यहां के लोगों से भी काफी लगाव है.संगीता घोष ने कहा कि यहां के कपड़ो की चिकनकारी उन्हें बहुत आकर्षित करती हैं.

Intro:टीवी सीरियल पर पम्पी के नाम से घर-घर में मशहूर एक्टर संगीता घोष अपने काम से लखनऊ आयी हुई है। ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह 10 साल की उम्र से पर्दे पर काम कर रहो है और लखनऊ के बारे में अच्छी तरह से जानती और समझती है।


Body:लंबे समम के बाद छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने आ रही संगीता घोष दर्शकों के सामने फिर से आ रही है, लेकिन इस बार यह अदाकारा लोगों की सिम्पैथी लेने नहीं बल्कि डायन के रूप में उन्हें डराने आने वाली है। छोटे पर्दे की इस अदाकारा ने बताया कि उन्हें दोबारा दर्शकों के सामने आने में उन्हें काफी चैलेंजिंग लग रहा है। लखनऊ के कबाब पराठे की शौकिन संगीता घोष ने बताया कि उन्हें नवाबी लखनऊ का गान-पान बहुत पसंद है और यहां ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती की कायल है। यही नहीं इस अदाकारा को लखनवी तहजीब और यहां के लोगों से भी काफी लगाव है। संगीता घोष ने कहा कि यहां के कपड़ो की चिकनकारी उन्हें बहुत आकर्षित करती हैं।



Conclusion:रितेश यादव
UP10003
09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.