ETV Bharat / state

भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रमोद तिवारी के खिलाफ लगाई नड्डा से गुहार - bjp

यूपी के प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और कार्यकर्ताओं के बीच कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रमोद तिवारी के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुहार लगाई है.

नहीं थम रही रार
नहीं थम रही रार
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 1:38 PM IST

लखनऊ: प्रतापगढ़ से सांसद संगमलाल गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुहार लगाई है. दोनों नेताओं की बुधवार को मुलाकात हुई है. संगमलाल गुप्ता को नड्डा ने दिल्ली तलब किया है. उन्होंने मंगलवार शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की.

27 के खिलाफ नामजद मुकदमा

इस मामले में सांसद संगम लाल गुप्ता के सात घंटे धरने पर बैठे रहे. इसके बाद पुलिस ने प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मोना समेत 27 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 9 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ BJP सांसद पिटाई मामले में CO लालगंज सस्पेंड, कांग्रेस नेता और विधायक बेटी के खिलाफ केस दर्ज



यह है पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता रविवार को रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में जन आरोग्य मेले में आए थे. इसी मेले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं. सांसद जब समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसी बात पर झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी के सामने ही हॉल के अंदर सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. वह जान बचाने के लिए दौड़ने लगे. सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और बाहर लेकर आए, और अपनी कार तक पहुंचे ही थे कि तभी उनके साथी को कांग्रेसियों ने पकड़ लिया. उसकी बीच सड़क पर पिटाई कर दी गई. जिसके बाद पुलिस फोर्स ने सभी को खदेड़ा दिया था.

यह भी पढ़ें- प्रमोद तिवारी और BJP सांसद मारपीट मामला: संगमलाल गुप्ता बोले-पूर्व निर्धारित योजना के तहत कांग्रेसियों ने किया हमला

लखनऊ: प्रतापगढ़ से सांसद संगमलाल गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुहार लगाई है. दोनों नेताओं की बुधवार को मुलाकात हुई है. संगमलाल गुप्ता को नड्डा ने दिल्ली तलब किया है. उन्होंने मंगलवार शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की.

27 के खिलाफ नामजद मुकदमा

इस मामले में सांसद संगम लाल गुप्ता के सात घंटे धरने पर बैठे रहे. इसके बाद पुलिस ने प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मोना समेत 27 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 9 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ BJP सांसद पिटाई मामले में CO लालगंज सस्पेंड, कांग्रेस नेता और विधायक बेटी के खिलाफ केस दर्ज



यह है पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता रविवार को रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में जन आरोग्य मेले में आए थे. इसी मेले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं. सांसद जब समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसी बात पर झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी के सामने ही हॉल के अंदर सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. वह जान बचाने के लिए दौड़ने लगे. सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और बाहर लेकर आए, और अपनी कार तक पहुंचे ही थे कि तभी उनके साथी को कांग्रेसियों ने पकड़ लिया. उसकी बीच सड़क पर पिटाई कर दी गई. जिसके बाद पुलिस फोर्स ने सभी को खदेड़ा दिया था.

यह भी पढ़ें- प्रमोद तिवारी और BJP सांसद मारपीट मामला: संगमलाल गुप्ता बोले-पूर्व निर्धारित योजना के तहत कांग्रेसियों ने किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.