लखनऊः श्री साईं परिवार सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से ऐशबाग रोड, निवास खेड़ा स्थित साईं मंदिर का 12वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सात गरीब एवं जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह भी हुआ.
डीएवी काॅलेज के पास उठी बारात
संस्था के संस्थापक प्रमोद मोहन श्रीवास्तव की अगुआई में सबसे पहले शिरडी के पुजारियों की ओर से साईं बाबा की पूजा अर्चना हुई. इसके बाद विवाह की शुरुआत दूल्हों की बारात से हुई. बारात शाम 4 बजे डीएवी कॉलेज स्थित होटल उदय राज से शुरू हुई. सात दूल्हे घोड़ी और कार पर सवार होकर बैंड की धुनों पर जब सड़कों पर निकले तो हर कोई देखता ही रह गया. लोगों ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया. आज मेरे यार की शादी है... आदि गानों पर झूमती हुई बारात मंदिर पहुंची. मंदिर पर पहले लड़की वालों की ओर से मिलन का कार्यक्रम हुआ.
वरमाला डालकर वरण किया
उसके बाद द्वारचार और जयमाल की रस्म पूरी हुई. संस्थापक प्रमोद मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विवाह सनातन धर्म के अनुसार सम्पन्न हुआ. उन्होंने बताया कि मन्दिर की ओर से सभी जोड़ों को भरपूर उपहार और गृहस्थी का सामान दिया गया.
इनका - इनसे हुआ विवाह
विवाह समारोह में रागिनी का तुलसीराम से, रेखा का दिनेश के साथ, शालिनी का अर्जुन, राखी का अमन, सपना का पंकज, शिवानी का सूरज, निशा का कृष्णा से विवाह सम्पन्न हुआ. अंत में विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ.