लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल थे. फिलहाल प्रदेश में अभी तक तबलीगी जमात से जु़ड़े 429 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. वहीं जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 213 विदेशियों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से 121 के पासपोर्ट जप्त कर लिए गये हैं.
निजामुद्दीन मरकज की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर अब तक प्रदेश में मरकज में शामिल हुए 1072 लोगों की पहचान की गई है. जिनमें से 884 लोगों को अलग-अलग जगह पर क्वॉरंटाइन किया गया है. जिनमें से 429 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
मेरठ में तबलीगी जमात के 304 लोगों की पहचान हुई है, वहीं बरेली में 145, प्रयागराज में 40, आगरा में 104, वाराणसी में 197, गोरखपुर में 187, गौतमबुद्ध नगर में 170, कानपुर में 33, लखनऊ शहर और कमिश्नरी मिलाकर 93 लोगों की पहचान की गई है. इसके अलावा तबलीगी जमात से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है.
शुक्रवार को पेंशन योजना के लाभार्थियों को मिलेगी पेंशन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को 10:00 बजे अलग-अलग योजना से जुड़े प्रदेश के सभी पेंशन लाभार्थियों को पेंशन की रकम उपलब्ध कराई जाएगी. पेंशन की ये रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी.
समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग और महिला और बाल विकास विभाग के कुल 8,67,1781 पेंशन लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन पेंशन ट्रांसफर की जाएगी. जिसके लिए 871 करोड़ 46 लाख की धनराशि आवंटित की गई है.
राहत कार्य के लिए उपलब्ध कराई गई 1149 करोड़ की धनराशि
कोरोनावायरस से राहत व बचाव कार्यो के लिए शासन की तरफ से अब तक 1,139 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है. इस धनराशि में से 750 करोड़ रुपए मजदूरों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था करने के लिए दी गयी है. इसके अलावा इस धनराशि में से 115 करोड़ कम्युनिटी किचन के लिए रखा गया है. साथ ही हर जनपद के लिए अतिरिक्त एक करोड़ पर रिजर्व रखा गया है. जिसका प्रयोग मेडिकल सामानों की खरीदारी के लिए किया जाएगा.