ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर में सड़कों पर उतरी सपा - farmers protest

समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 7:06 PM IST

18:46 December 07

प्रयागराज: किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाला जुलूस, किया विरोध प्रदर्शन

samajwadi party workers protest in prayagraj
किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाला जुलूस.

प्रयागराज : जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत थानापुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धारी यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर से जुलूस निकाला. यह जुलूस सहसों चौराहे से प्रारंभ होकर फूलपुर के लिए निकला, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने थानापुर में सपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया. पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव ने बताया कि हम लोग आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे हैं. आंदोलन के समर्थन में आए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह ने किसी भी कार्यकर्ता के गिरफ्तार होने की बात से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि विरोध प्रर्दशन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उपद्रव व तोड़फोड़ न किया जाए, इसीलिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

17:50 December 07

बाराबंकी में अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन.

बाराबंकी: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बाराबंकी में समाजवादियों ने जमकर प्रदर्शन किया. समाजवादी युवजन सभा और मुलायम यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने शहर के छाया चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. 

17:32 December 07

पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने कृषि कानून के विरोध में निकाली पदयात्रा

samajwadi party workers protest in ayodhya
पूर्व मंत्री ने निकाली पदयात्रा.

अयोध्या : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कृषि कानून के विरोध के विरोध में पदयात्रा निकाली. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की कलेक्ट्रेट पहुंचने के लिए पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. आईटीबीपी, पीएसी व सिविल पुलिस के जवानों ने सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को रीडगंज चौराहे पर ही रोक लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर कृषि0 कानून की खिलाफत कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की आवाज को अनसुनी कर ज्यादती करने पर उतारू है.

17:19 December 07

आगरा : सपा के महानगर अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद, चकमा देकर पहुंचे रैली में

सपा के महानगर अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.

आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आव्हान पर आगरा में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के घर से निकलते ही पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर दिया. लेकिन किसी तरह से वाजिद निसार पुलिस को चकमा देकर भगवान टॉकीज पहुंच गए. यहां उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली और सब्जी मंडी में किसानों से वार्ता कर उन्हें समर्थन देने का वादा किया. 

16:52 December 07

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से सपाइयों में पनपा आक्रोश

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से सपाइयों में आक्रोश.

अलीगढ़ : किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अलीगढ़ समेत पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी दौरान अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप उठा है. हर तरफ से सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी दी जा रही है. जिले के थाना क्वार्सी इलाके के बाईपास स्थित सपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद व सपा नेता चौधरी विजेंद्र सिंह समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी है.

16:49 December 07

सहारनपुर : सपा विधायक व कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद

सपा विधायक व कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद.

सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में किसान जन जागरण यात्रा चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसका आज पहला दिन था. जैसे ही पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता एकत्र होकर किसान जन जागरण यात्रा को निकालने जा रहे हैं तो स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग व सभी कार्यकर्ताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है जो कि 1 हफ्ते तक किसानों को घर-घर, खेत-खेत तक जाकर जागरूक करने का काम करेगी, जिसको वह हर कीमत पर आगे बढ़ाएंगे और गांव-गांव व खेत-खेत में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की है कि वह भी किसानों के पक्ष में आकर अपना समर्थन दें.

16:31 December 07

मुरादाबाद : किसान आंदोलन में कूदे सपाई, दी गिरफ्तारी

मुरादाबाद : केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन में समाजवादी पार्टी भी कूद पड़ी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज प्रदेशभर में समाजवादियों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात को सरकार के सामने रखना चाहती है, लेकिन जिलों में पुलिस प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं को उनके आवासों व कार्यालयों पर नजरबंद कर दिया है. मुरादाबाद जिले के सर्किट हाउस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तमाम आला अधिकारियों की मौजूदगी में नजरबंद करके रखा गया है. जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस से निकलने की कोशिश की तो उन्हें यहां पर खड़ी एसडीएम और एसपी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया गया.

ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह सरकार अपने तंत्र की मदद से लोगों को उनकी बात रखने के लिए रोक रही है, वह सरासर लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम लोगों को, पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके आवासों, कार्यालयों पर आज इस सरकार ने नजरबंद कर रखा है. जबकि हम शांतिपूर्वक तरीके से मंडी परिषद जाकर अपनी बात रखना चाह रहे थे. 

कृषि सुधार बिलों पर बात करते हुए जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सरकार की मंशा केवल इतनी है कि वह इन बिलों के जरिए देश के किसानों को  देश के 3 उद्योगपतियों के हाथ कर दे. आज धान की खरीद नहीं हो रही है. गन्ने का बकाया मूल्य नहीं मिल रहा है. गन्ने का घोषित कोई दाम नहीं है. गेहूं जो 3000 रुपये कुंतल बिकता था, वह आज 1500 कुंतल बिक रहा है. कृषि बिल के जरिए मुख्य तौर पर यह सरकार कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण करना चाहती है. एसडीएम सदर प्रेरणा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब धारा 144 का उल्लंघन किया तो उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइंस भेज दिया गया है. इन सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर 188 की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है, इसलिए किसी तरह की सभा या अन्य चीजों की इजाजत नहीं है.

16:14 December 07

बांदा में सपा कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद,

सपा कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद.

बांदा : किसानों के समर्थन में सड़कों पर निकले समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आज जिले में अलग-अलग जगह पुलिस ने हिरासत में लिया है. कई जगह पुलिस ने सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया. इस दौरान कई जगह पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में कहासुनी व तू-तू, मैं-मैं भी होती नजर आई. समाजवादी पार्टी के नेता और नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि पुलिस द्वारा सपा नेताओं को घर से व सड़कों से उठाकर अस्थाई जेलों में बंद किया जा रहा है. मगर समाजवादी पार्टी का यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. क्योंकि जिस तरह से यह तानाशाही सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ रवैया अपना रही है, उससे यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. किसानों की लड़ाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जान से जान लगा देंगे. यह सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है. किसानों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और अपनी जान से जान लगा देंगे.

16:05 December 07

मेरठ में सपाइयों ने फूंका सरकार का पुतला, दी गिरफ्तारी

मेरठ में सपाइयों ने फूंका सरकार का पुतला.

मेरठ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने मेरठ में कई जगहों पर प्रदर्शन किया. सपा नेता अतुल प्रधान ने शास्त्री नगर स्थित अपने निवास के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किसान यात्रा निकालने की कोशिश की, लेकिन समय से पहले ही पहुंची पुलिस ने उनको घर में नजरबंद कर दिया. जैसे-तैसे सपा नेता अतुल प्रधान घर से बाहर गली में आ गए, जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. घर के बाहर ही सपा नेता की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. अतुल प्रधान के नेतृत्व में सपाइयों ने पुलिस के पहरे में योगी सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया. पुतले में आग लगी तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सपाइयों के बीच घुसकर सीओ सिटी अरविंद चौरसिया औऱ पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनकर आग को बुझाया. इस दौरान पुलिस और सपाइयों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई. इतना ही नहीं, पुतले की आग को बुझाते हुए सीओ नगर कोतवाली अरविंद चौरसिया की वर्दी झुलस गई और आग लगते-लगते बची. पुलिस ने हंगामा कर रहे सपा नेता अतुल प्रधान और जिलाध्यक्ष समेत दो दर्जन से ज्यादा सपाइयों को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से मेरठ में सपाइयों की किसान यात्रा पर विराम लग गया.

15:39 December 07

किसान पद यात्रा के पहले सपा नेताओं पर अंकुश, कई नजरबंद तो कई थाने लाए गए

किसान पद यात्रा के पहले सपा नेताओं पर अंकुश.

वाराणसी: प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है. सड़क पर निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस थाने लाकर शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका पर चौक थाना क्षेत्र में सड़क पर निकले सपा के प्रदेश सचिव मनीष यादव और शहर दक्षिणी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोज यादव, संजय चौरसिया, सूरज सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को थाने लाया गया. इस संबंध में मनीष यादव ने बताया कि कल से ही पुलिस हमारी तलाश में थी और जब आज हम लोग को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मंदिर से ही उठा लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कहा कि जब तक किसान पद यात्रा समाप्त नहीं होती, तब हमें नहीं छोड़ा जाएगा. 

15:28 December 07

कानपुर में सपा विधायक को किया गया नजरबंद, घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात

सपा विधायक को किया गया नजरबंद.

कानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन में किसान यात्रा का आयोजन किया जाना है, जिसमें अखिलेश यादव को स्वयं कन्नौज पहुंचकर इस यात्रा को प्रारम्भ करना है, लेकिन लखनऊ में पुलिस ने उनके घर के आसपास सब रास्ते सील कर दिए हैं. उसी कड़ी में उनके सबसे खास कानपुर के आर्यनगर से विधायक अमिताभ बाजपेई के घर को पुलिस ने बाहर से घेरकर रास्ता सील कर दिया है. समाजवादी युवजन सभा के सर्वेश यादव को भी घर पर नजरबंद कर दिया गया है. वहीं विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग किसानों के साथ हैं. उनका आंदोलन में हम सहयोग करते हैं.

15:19 December 07

एटा: बैलगाड़ी पर सवार होकर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

samajwadi party workers protest in etah
सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

एटा : सपा कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के विरोध में किसानों के समर्थन में बैलगाड़ी से विरोध यात्रा निकाली. मंडी समिति से चल कर सपाई धरना स्थल पर बैठ गए हैं. वे कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

15:13 December 07

झांसी: पूर्व सांसद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

samajwadi party workers protest in jhansi
बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व सांसद.

झांसी: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह सोमवार को सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग की. इलाइट चौराहे से बैलगाड़ी पर सवार होकर सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. सपा ने किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा और कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की. पूर्व सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि संसद में पिछले दिनों किसानों के हकों के विरोध में हठधर्मी के साथ कानून पास किया गया है. किसानों का इससे शोषण और अन्याय होगा. किसान आने वाले दिनों में खेती से वंचित हो जाएगा. देश भर के किसानों ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. सपा किसानों की पार्टी है. हमारे नेता अखिलेश यादव ने निर्णय लिया है कि हम किसानों के आंदोलन में उनके साथ हैं.

15:08 December 07

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने निकाली किसान रैली

सपा एमएलसी ने निकाली किसान रैली

लखनऊ : किसानों के समर्थन में पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियां जगह-जगह रैली निकालकर किसानों का समर्थन कर रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के लखनऊ-उन्नाव एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में रैली निकाली. रैली में सुनील सिंह साजन बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले. उनके साथ पैदल व मोटर साइकिल से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए नजर आए. इस दौरान सुनील सिंह साजन ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर और नौजवान विरोधी है. अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव शब्बीर खान, शशिलेंद्र यादव सहित तमाम वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे.

14:57 December 07

वाराणसी में किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

samajwadi party workers protest in varanasi
सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा.

वाराणसी: जिले के सारनाथ क्षेत्र के आशापुर चौराहे से सोमवार को 12:00 बजे किसानों के समर्थन में सपा महानगर कमेटी के अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में समाजवादी पार्टी का झंडा और टोपी लगाए सैकड़ों कार्यकर्ता आशापुर से पंचकोशी की तरफ जा रहे थे, जिससे आशापुर-पाण्डेयपुर मार्ग जाम की चपेट में आ गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब पदयात्रा को रोकने का प्रयास किया तो महिला महानगर अध्यक्ष पूजा यादव महिला कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई. वहीं मौके पर पहुंचे कैंट क्षेत्राधिकारी ने पदयात्रा निकाल रहे कार्यकर्ताओं को रोड से हटाकर पंचकोशी स्थित हनुमानजी मंदिर के पीछे खाली जगह में बैठाया. कैंट क्षेत्राधिकारी ने पदयात्रा होने का पूरी तरह से खंडन किया. पदयात्रा की जानकारी प्रशासन को बीते दिनों से ही थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन पदयात्रा को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ रही. सारनाथ थाना प्रभारी इंद्र भूषण यादव पूरे समय धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के पीछे-पीछे घूमते नजर आए.

14:02 December 07

गोरखपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक

etv bharat
गोरखपुर में प्रदर्शन पर बैठे सपा कार्यकर्ता.

गोरखपुर: जिले में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. कृषि कानून के विरोध में सपा कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं जब पुलिस ने रोकना चाहा तो गोरखपुर के खोराबार इलाके में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य सड़क पर ही बैठकर धरना देने लगे.

13:23 December 07

मथुरा में सपा के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता हिरासत में

मथुरा: कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी का समर्थन मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शहर के आजाद मार्केट पर जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के चार दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हुई.  

12:44 December 07

मिर्जापुर में सपा नेताओं की गिरफ्तारी

मिर्जापुर: कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं कई नेताओं को नजरबंद कर रखा है. मिर्जापुर में भी किसान यात्रा को लेकर सपा नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया है. सपा नेताओं के घर पुलिस का कड़ा पहरा है. साथ ही कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर मार्च निकाला. उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. थोड़ी देर बाद सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को पुलिस वैन में भरकर पुसिस लाइन लाया गया.

12:39 December 07

सोनभद्र में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

सोनभद्र: किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने कई जगहों से सपा कार्यकर्ताओं को उनके घरों से उठाकर हिरासत में लिया है. सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को भी पुलिस ने उन्हें उनके घर पर ही रोक दिया. समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि सपा कार्यकर्ता बिना अनुमति के ही प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, इसलिए कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया है.

12:07 December 07

कौशाम्बी में प्रदर्शन कर रहे सपा के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

कौशाम्बी: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर में किसान पद यात्रा निकली जानी थी. कौशाम्बी जिले के सपा नेता और कार्यकर्ता भी इसकी तैयारी में थे, लेकिन जैसे ही इसकी भनक जिला प्रशासन को हुई तो उन्होंने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष, सपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. सपा नेताओं की गिरफ्तारी की भनक लगते ही पार्टी के कार्यकर्ता जिला कार्यालय में पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. बाद में पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.

11:59 December 07

हमीरपुर में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हमीरपुर: कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया. सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर सपा कार्यकर्ता जैसे ही जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे थे, वैसे ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई.

11:55 December 07

इटावा में ट्रैक्टरों के साथ सपा कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ता

इटावा: समाजवादी पार्टी के किसान पदयात्रा के तहत इटावा में जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें अखिलेश यादव के छोटे भाई अंशुल यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बसरेहर ब्लॉक के जोजुगरा मऊ गांव होते हुए पाडुआ गांव तक एक साथ इकट्ठे हुए. इटावा जिला प्रशासन भी सिटी मजिस्ट्रेट और दो थानों की पुलिस पार्टी के साथ कार्यालय पर तैनात है. 

11:31 December 07

बागपत में सपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर फोर्स तैनात

बागपत: पूरे प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी ने किसान यात्रा निकलने की घोषणा की है. वहीं बागपत में सोमवार की सुबह ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान के आवास के बाहर ही उन्हें रोक दिया गया. उनके घर के बाहर पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. सपा जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान की मानें तो देर रात करीब 12 बजे तक सीओ बागपत और एसडीएम उनके घर पर बैठे रहे और शांति पूर्ण ढंग से यात्रा निकलने की बात कही थी. लेकिन सुबह होते ही वहां पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. अब उनको यात्रा निकालने से रोका जा रहा है. 

18:46 December 07

प्रयागराज: किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाला जुलूस, किया विरोध प्रदर्शन

samajwadi party workers protest in prayagraj
किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाला जुलूस.

प्रयागराज : जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत थानापुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धारी यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर से जुलूस निकाला. यह जुलूस सहसों चौराहे से प्रारंभ होकर फूलपुर के लिए निकला, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने थानापुर में सपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया. पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव ने बताया कि हम लोग आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे हैं. आंदोलन के समर्थन में आए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह ने किसी भी कार्यकर्ता के गिरफ्तार होने की बात से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि विरोध प्रर्दशन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उपद्रव व तोड़फोड़ न किया जाए, इसीलिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

17:50 December 07

बाराबंकी में अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन.

बाराबंकी: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बाराबंकी में समाजवादियों ने जमकर प्रदर्शन किया. समाजवादी युवजन सभा और मुलायम यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने शहर के छाया चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. 

17:32 December 07

पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने कृषि कानून के विरोध में निकाली पदयात्रा

samajwadi party workers protest in ayodhya
पूर्व मंत्री ने निकाली पदयात्रा.

अयोध्या : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कृषि कानून के विरोध के विरोध में पदयात्रा निकाली. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की कलेक्ट्रेट पहुंचने के लिए पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. आईटीबीपी, पीएसी व सिविल पुलिस के जवानों ने सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को रीडगंज चौराहे पर ही रोक लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर कृषि0 कानून की खिलाफत कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की आवाज को अनसुनी कर ज्यादती करने पर उतारू है.

17:19 December 07

आगरा : सपा के महानगर अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद, चकमा देकर पहुंचे रैली में

सपा के महानगर अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.

आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आव्हान पर आगरा में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के घर से निकलते ही पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर दिया. लेकिन किसी तरह से वाजिद निसार पुलिस को चकमा देकर भगवान टॉकीज पहुंच गए. यहां उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली और सब्जी मंडी में किसानों से वार्ता कर उन्हें समर्थन देने का वादा किया. 

16:52 December 07

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से सपाइयों में पनपा आक्रोश

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से सपाइयों में आक्रोश.

अलीगढ़ : किसानों के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अलीगढ़ समेत पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी दौरान अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप उठा है. हर तरफ से सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी दी जा रही है. जिले के थाना क्वार्सी इलाके के बाईपास स्थित सपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद व सपा नेता चौधरी विजेंद्र सिंह समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी है.

16:49 December 07

सहारनपुर : सपा विधायक व कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद

सपा विधायक व कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद.

सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में किसान जन जागरण यात्रा चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसका आज पहला दिन था. जैसे ही पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता एकत्र होकर किसान जन जागरण यात्रा को निकालने जा रहे हैं तो स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग व सभी कार्यकर्ताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है जो कि 1 हफ्ते तक किसानों को घर-घर, खेत-खेत तक जाकर जागरूक करने का काम करेगी, जिसको वह हर कीमत पर आगे बढ़ाएंगे और गांव-गांव व खेत-खेत में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की है कि वह भी किसानों के पक्ष में आकर अपना समर्थन दें.

16:31 December 07

मुरादाबाद : किसान आंदोलन में कूदे सपाई, दी गिरफ्तारी

मुरादाबाद : केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन में समाजवादी पार्टी भी कूद पड़ी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज प्रदेशभर में समाजवादियों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात को सरकार के सामने रखना चाहती है, लेकिन जिलों में पुलिस प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं को उनके आवासों व कार्यालयों पर नजरबंद कर दिया है. मुरादाबाद जिले के सर्किट हाउस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तमाम आला अधिकारियों की मौजूदगी में नजरबंद करके रखा गया है. जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस से निकलने की कोशिश की तो उन्हें यहां पर खड़ी एसडीएम और एसपी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया गया.

ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह सरकार अपने तंत्र की मदद से लोगों को उनकी बात रखने के लिए रोक रही है, वह सरासर लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम लोगों को, पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके आवासों, कार्यालयों पर आज इस सरकार ने नजरबंद कर रखा है. जबकि हम शांतिपूर्वक तरीके से मंडी परिषद जाकर अपनी बात रखना चाह रहे थे. 

कृषि सुधार बिलों पर बात करते हुए जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सरकार की मंशा केवल इतनी है कि वह इन बिलों के जरिए देश के किसानों को  देश के 3 उद्योगपतियों के हाथ कर दे. आज धान की खरीद नहीं हो रही है. गन्ने का बकाया मूल्य नहीं मिल रहा है. गन्ने का घोषित कोई दाम नहीं है. गेहूं जो 3000 रुपये कुंतल बिकता था, वह आज 1500 कुंतल बिक रहा है. कृषि बिल के जरिए मुख्य तौर पर यह सरकार कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण करना चाहती है. एसडीएम सदर प्रेरणा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब धारा 144 का उल्लंघन किया तो उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइंस भेज दिया गया है. इन सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर 188 की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है, इसलिए किसी तरह की सभा या अन्य चीजों की इजाजत नहीं है.

16:14 December 07

बांदा में सपा कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद,

सपा कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद.

बांदा : किसानों के समर्थन में सड़कों पर निकले समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आज जिले में अलग-अलग जगह पुलिस ने हिरासत में लिया है. कई जगह पुलिस ने सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया. इस दौरान कई जगह पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में कहासुनी व तू-तू, मैं-मैं भी होती नजर आई. समाजवादी पार्टी के नेता और नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि पुलिस द्वारा सपा नेताओं को घर से व सड़कों से उठाकर अस्थाई जेलों में बंद किया जा रहा है. मगर समाजवादी पार्टी का यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. क्योंकि जिस तरह से यह तानाशाही सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ रवैया अपना रही है, उससे यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. किसानों की लड़ाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जान से जान लगा देंगे. यह सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है. किसानों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और अपनी जान से जान लगा देंगे.

16:05 December 07

मेरठ में सपाइयों ने फूंका सरकार का पुतला, दी गिरफ्तारी

मेरठ में सपाइयों ने फूंका सरकार का पुतला.

मेरठ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने मेरठ में कई जगहों पर प्रदर्शन किया. सपा नेता अतुल प्रधान ने शास्त्री नगर स्थित अपने निवास के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किसान यात्रा निकालने की कोशिश की, लेकिन समय से पहले ही पहुंची पुलिस ने उनको घर में नजरबंद कर दिया. जैसे-तैसे सपा नेता अतुल प्रधान घर से बाहर गली में आ गए, जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. घर के बाहर ही सपा नेता की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. अतुल प्रधान के नेतृत्व में सपाइयों ने पुलिस के पहरे में योगी सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया. पुतले में आग लगी तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सपाइयों के बीच घुसकर सीओ सिटी अरविंद चौरसिया औऱ पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनकर आग को बुझाया. इस दौरान पुलिस और सपाइयों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई. इतना ही नहीं, पुतले की आग को बुझाते हुए सीओ नगर कोतवाली अरविंद चौरसिया की वर्दी झुलस गई और आग लगते-लगते बची. पुलिस ने हंगामा कर रहे सपा नेता अतुल प्रधान और जिलाध्यक्ष समेत दो दर्जन से ज्यादा सपाइयों को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से मेरठ में सपाइयों की किसान यात्रा पर विराम लग गया.

15:39 December 07

किसान पद यात्रा के पहले सपा नेताओं पर अंकुश, कई नजरबंद तो कई थाने लाए गए

किसान पद यात्रा के पहले सपा नेताओं पर अंकुश.

वाराणसी: प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है. सड़क पर निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस थाने लाकर शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका पर चौक थाना क्षेत्र में सड़क पर निकले सपा के प्रदेश सचिव मनीष यादव और शहर दक्षिणी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोज यादव, संजय चौरसिया, सूरज सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को थाने लाया गया. इस संबंध में मनीष यादव ने बताया कि कल से ही पुलिस हमारी तलाश में थी और जब आज हम लोग को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मंदिर से ही उठा लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कहा कि जब तक किसान पद यात्रा समाप्त नहीं होती, तब हमें नहीं छोड़ा जाएगा. 

15:28 December 07

कानपुर में सपा विधायक को किया गया नजरबंद, घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात

सपा विधायक को किया गया नजरबंद.

कानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन में किसान यात्रा का आयोजन किया जाना है, जिसमें अखिलेश यादव को स्वयं कन्नौज पहुंचकर इस यात्रा को प्रारम्भ करना है, लेकिन लखनऊ में पुलिस ने उनके घर के आसपास सब रास्ते सील कर दिए हैं. उसी कड़ी में उनके सबसे खास कानपुर के आर्यनगर से विधायक अमिताभ बाजपेई के घर को पुलिस ने बाहर से घेरकर रास्ता सील कर दिया है. समाजवादी युवजन सभा के सर्वेश यादव को भी घर पर नजरबंद कर दिया गया है. वहीं विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग किसानों के साथ हैं. उनका आंदोलन में हम सहयोग करते हैं.

15:19 December 07

एटा: बैलगाड़ी पर सवार होकर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

samajwadi party workers protest in etah
सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

एटा : सपा कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के विरोध में किसानों के समर्थन में बैलगाड़ी से विरोध यात्रा निकाली. मंडी समिति से चल कर सपाई धरना स्थल पर बैठ गए हैं. वे कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

15:13 December 07

झांसी: पूर्व सांसद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

samajwadi party workers protest in jhansi
बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व सांसद.

झांसी: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह सोमवार को सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग की. इलाइट चौराहे से बैलगाड़ी पर सवार होकर सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. सपा ने किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा और कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की. पूर्व सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि संसद में पिछले दिनों किसानों के हकों के विरोध में हठधर्मी के साथ कानून पास किया गया है. किसानों का इससे शोषण और अन्याय होगा. किसान आने वाले दिनों में खेती से वंचित हो जाएगा. देश भर के किसानों ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. सपा किसानों की पार्टी है. हमारे नेता अखिलेश यादव ने निर्णय लिया है कि हम किसानों के आंदोलन में उनके साथ हैं.

15:08 December 07

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने निकाली किसान रैली

सपा एमएलसी ने निकाली किसान रैली

लखनऊ : किसानों के समर्थन में पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियां जगह-जगह रैली निकालकर किसानों का समर्थन कर रही हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के लखनऊ-उन्नाव एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में रैली निकाली. रैली में सुनील सिंह साजन बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले. उनके साथ पैदल व मोटर साइकिल से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए नजर आए. इस दौरान सुनील सिंह साजन ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर और नौजवान विरोधी है. अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव शब्बीर खान, शशिलेंद्र यादव सहित तमाम वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे.

14:57 December 07

वाराणसी में किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

samajwadi party workers protest in varanasi
सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा.

वाराणसी: जिले के सारनाथ क्षेत्र के आशापुर चौराहे से सोमवार को 12:00 बजे किसानों के समर्थन में सपा महानगर कमेटी के अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में समाजवादी पार्टी का झंडा और टोपी लगाए सैकड़ों कार्यकर्ता आशापुर से पंचकोशी की तरफ जा रहे थे, जिससे आशापुर-पाण्डेयपुर मार्ग जाम की चपेट में आ गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब पदयात्रा को रोकने का प्रयास किया तो महिला महानगर अध्यक्ष पूजा यादव महिला कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई. वहीं मौके पर पहुंचे कैंट क्षेत्राधिकारी ने पदयात्रा निकाल रहे कार्यकर्ताओं को रोड से हटाकर पंचकोशी स्थित हनुमानजी मंदिर के पीछे खाली जगह में बैठाया. कैंट क्षेत्राधिकारी ने पदयात्रा होने का पूरी तरह से खंडन किया. पदयात्रा की जानकारी प्रशासन को बीते दिनों से ही थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन पदयात्रा को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ रही. सारनाथ थाना प्रभारी इंद्र भूषण यादव पूरे समय धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के पीछे-पीछे घूमते नजर आए.

14:02 December 07

गोरखपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक

etv bharat
गोरखपुर में प्रदर्शन पर बैठे सपा कार्यकर्ता.

गोरखपुर: जिले में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. कृषि कानून के विरोध में सपा कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं जब पुलिस ने रोकना चाहा तो गोरखपुर के खोराबार इलाके में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य सड़क पर ही बैठकर धरना देने लगे.

13:23 December 07

मथुरा में सपा के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता हिरासत में

मथुरा: कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी का समर्थन मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शहर के आजाद मार्केट पर जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के चार दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हुई.  

12:44 December 07

मिर्जापुर में सपा नेताओं की गिरफ्तारी

मिर्जापुर: कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं कई नेताओं को नजरबंद कर रखा है. मिर्जापुर में भी किसान यात्रा को लेकर सपा नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया है. सपा नेताओं के घर पुलिस का कड़ा पहरा है. साथ ही कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर मार्च निकाला. उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. थोड़ी देर बाद सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को पुलिस वैन में भरकर पुसिस लाइन लाया गया.

12:39 December 07

सोनभद्र में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

सोनभद्र: किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने कई जगहों से सपा कार्यकर्ताओं को उनके घरों से उठाकर हिरासत में लिया है. सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को भी पुलिस ने उन्हें उनके घर पर ही रोक दिया. समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि सपा कार्यकर्ता बिना अनुमति के ही प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे, इसलिए कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया है.

12:07 December 07

कौशाम्बी में प्रदर्शन कर रहे सपा के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

कौशाम्बी: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर में किसान पद यात्रा निकली जानी थी. कौशाम्बी जिले के सपा नेता और कार्यकर्ता भी इसकी तैयारी में थे, लेकिन जैसे ही इसकी भनक जिला प्रशासन को हुई तो उन्होंने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष, सपा जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. सपा नेताओं की गिरफ्तारी की भनक लगते ही पार्टी के कार्यकर्ता जिला कार्यालय में पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. बाद में पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.

11:59 December 07

हमीरपुर में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हमीरपुर: कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया. सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर सपा कार्यकर्ता जैसे ही जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे थे, वैसे ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई.

11:55 December 07

इटावा में ट्रैक्टरों के साथ सपा कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ता

इटावा: समाजवादी पार्टी के किसान पदयात्रा के तहत इटावा में जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली जाएगी. इसमें अखिलेश यादव के छोटे भाई अंशुल यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बसरेहर ब्लॉक के जोजुगरा मऊ गांव होते हुए पाडुआ गांव तक एक साथ इकट्ठे हुए. इटावा जिला प्रशासन भी सिटी मजिस्ट्रेट और दो थानों की पुलिस पार्टी के साथ कार्यालय पर तैनात है. 

11:31 December 07

बागपत में सपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर फोर्स तैनात

बागपत: पूरे प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी ने किसान यात्रा निकलने की घोषणा की है. वहीं बागपत में सोमवार की सुबह ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान के आवास के बाहर ही उन्हें रोक दिया गया. उनके घर के बाहर पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. सपा जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान की मानें तो देर रात करीब 12 बजे तक सीओ बागपत और एसडीएम उनके घर पर बैठे रहे और शांति पूर्ण ढंग से यात्रा निकलने की बात कही थी. लेकिन सुबह होते ही वहां पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. अब उनको यात्रा निकालने से रोका जा रहा है. 

Last Updated : Dec 7, 2020, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.