लखनऊः विधानसभा चुनाव 2022 के मतगणना के बीच विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाते हुए सपा कार्यकर्ता कोअस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सपा की हार से हताश होकर सपा कार्यकर्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच चले पत्थर, सुरक्षाकर्मी समेत कई जख्मी
कानपुर के सपा नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र उर्फ पिंटू ठाकुर कानपुर से सुबह नरेंद्र मतगणना के दिन लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचते ही नरेंद्र उर्फ पिंटू विधानसभा गेट नंबर 1 पर जाकर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आनन-फानन में सपा कार्यकर्ता को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां पर इनका ट्रीटमेंट चल रहा है. इमरजेंसी के डाक्टरों ने बताया कि नरेंद्र उर्फ पिंटू ठाकुर के शरीर का ऊपरी का हिस्सा झुलस चुका है. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रोते हुए नरेंद्र ने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम में खराबी की है, जिसकी वजह से अखिलेश भैया हार रहे हैं. पीड़ित के साथ अस्पताल में मौजूद पवन श्रीवास्तव, एडवोकेट, कानपुर पदाधिकारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने धोखेबाजी की है.