लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून को लेकर लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है वही भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम करने की बात कही गई है. इसमें देश भर के किसानों से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जाहिर करने की अपील किसान यूनियन द्वारा की गई है. इसमें समाजवादी पार्टी भी उनका भरपूर साथ देगी.
मोहनलालगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी काले कानून लाए गए हैं, जब तक वह वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक सपा भी किसानों के साथ डटी रहेगी.
सपा विधायक ने बताया कि जिस तरीके से देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है. यदि कोई व्यक्ति अपना विरोध जाहिर करता है तो उसे देश विरोधी बता दिया जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा जिस तरीके से पूरे देश में माहौल बनाया गया है, वह लोकतंत्र के खिलाफ है.
सपा विधायक ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा जो भी निर्देश मिलेगा हम उस पर पूरा अमल करेंगे और आगामी 6 तारीख को किसानों के समर्थन में देशव्यापी चक्का जाम में भी सपा किसानों के साथ खड़ी रहेगी.