ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2023 के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे अखिलेश यादव

यूपी में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव के परिणाम के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 5:40 PM IST

Updated : May 11, 2023, 5:55 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद नए सिरे से अपने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. अखिलेश यादव पिछले कुछ समय से जातीय समीकरण पर फोकस कर रहे हैं. निकाय चुनाव परिणाम के बाद वह अब नए सिरे से जातीय समीकरण की रणनीति तैयार करेंगे और उसी के आधार पर लोकसभा चुनाव के प्रभारियों की घोषणा करते हुए चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. छोटे दलों या बड़े दलों के साथ गठबंधन करना है, इस पर भी अखिलेश यादव को फैसला करना है. ऐसे में अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण रणनीति बनाने का काम करेंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सूत्रों का कहना है कि 'समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को जातीय समीकरण के साथ ही छोटे दलों को साथ लेकर आगे बढ़ाएगी, जिस प्रकार से सपा ने निकाय चुनाव में जातीय समीकरण पर फोकस किया है और अगर यह समीकरण फिट बैठता है तो इसी को आगे बढ़ाया जाएगा, नहीं तो फिर छोटे दलों के सहारे गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव की रणनीति पर समाजवादी पार्टी काम करेगी.' समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव परिणाम के आधार पर आगे की रणनीति तैयार करनी है. पार्टी हर स्तर पर जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक समीकरण और अनुभवी नेताओं को चुनाव मैदान में उतारकर लोकसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी. इन्हीं कवायदों के साथ चुनाव की रणनीति पर काम किया जाएगा.'

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सपा सूत्रों का कहना है कि 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के तत्काल बाद प्रदेश में टीम का गठन करेंगे. खास बात यह है कि जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा पार्टी के उन तमाम विधायकों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा, जिनकी क्षेत्र में पकड़ और पहुंच बेहतर हो. सपा नेताओं का कहना है कि इन्हीं कवायदों से जातीय समीकरण बेहतर किए जा सकते हैं.'

समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि 'निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करने जा रही है. कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसके साथ ही अब प्रदेश कार्यकारिणी का गठन आने वाले कुछ समय में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सभी जगह पर समाजवादी पार्टी ने बेहतर चुनाव लड़ने का काम किया है, सपा शहर की सरकार बनाने का काम करेगी. निकाय चुनाव में मिली सफलता को लेकर समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारी और रणनीति बनाने का काम करेगी. हम छोटे दलों के साथ गठबंधन को लेकर भी अपनी रणनीति तैयार करेंगे.'

यह भी पढ़ें : UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया

देखें पूरी खबर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद नए सिरे से अपने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. अखिलेश यादव पिछले कुछ समय से जातीय समीकरण पर फोकस कर रहे हैं. निकाय चुनाव परिणाम के बाद वह अब नए सिरे से जातीय समीकरण की रणनीति तैयार करेंगे और उसी के आधार पर लोकसभा चुनाव के प्रभारियों की घोषणा करते हुए चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. छोटे दलों या बड़े दलों के साथ गठबंधन करना है, इस पर भी अखिलेश यादव को फैसला करना है. ऐसे में अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण रणनीति बनाने का काम करेंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सूत्रों का कहना है कि 'समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को जातीय समीकरण के साथ ही छोटे दलों को साथ लेकर आगे बढ़ाएगी, जिस प्रकार से सपा ने निकाय चुनाव में जातीय समीकरण पर फोकस किया है और अगर यह समीकरण फिट बैठता है तो इसी को आगे बढ़ाया जाएगा, नहीं तो फिर छोटे दलों के सहारे गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव की रणनीति पर समाजवादी पार्टी काम करेगी.' समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव परिणाम के आधार पर आगे की रणनीति तैयार करनी है. पार्टी हर स्तर पर जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक समीकरण और अनुभवी नेताओं को चुनाव मैदान में उतारकर लोकसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी. इन्हीं कवायदों के साथ चुनाव की रणनीति पर काम किया जाएगा.'

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सपा सूत्रों का कहना है कि 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के तत्काल बाद प्रदेश में टीम का गठन करेंगे. खास बात यह है कि जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा पार्टी के उन तमाम विधायकों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा, जिनकी क्षेत्र में पकड़ और पहुंच बेहतर हो. सपा नेताओं का कहना है कि इन्हीं कवायदों से जातीय समीकरण बेहतर किए जा सकते हैं.'

समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि 'निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करने जा रही है. कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसके साथ ही अब प्रदेश कार्यकारिणी का गठन आने वाले कुछ समय में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सभी जगह पर समाजवादी पार्टी ने बेहतर चुनाव लड़ने का काम किया है, सपा शहर की सरकार बनाने का काम करेगी. निकाय चुनाव में मिली सफलता को लेकर समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारी और रणनीति बनाने का काम करेगी. हम छोटे दलों के साथ गठबंधन को लेकर भी अपनी रणनीति तैयार करेंगे.'

यह भी पढ़ें : UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया

Last Updated : May 11, 2023, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.