लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोशिश है कि संगठन में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ युवा नेताओं को भी मौका दिया जाए. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी का प्रदेश संगठन से लेकर जिला संगठन नए साल में तैयार होगा. नए संगठन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को समायोजित करने से पहले अखिलेश यादव पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों से फीडबैक रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव के करीबियों को भी समायोजित करने के लिए पूरी रिपोर्ट मांगी है.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कोशिश है कि मकर संक्रांति के बाद समाजवादी पार्टी का संगठन पूरी तरह से पुनर्गठित हो जाए. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जिलों में मंडल स्तर पर कार्यक्रम किए जाएं. इसके लिए समाजवादी पार्टी से जुड़े रहने वाले नेताओं को भी जोड़ने का काम किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से समाजवादी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा चुके हैं. इसको लेकर पूरी सूची भी जिला अध्यक्षों से मांगी गई है कि कौन-कौन प्रमुख नेता पार्टी छोड़ कर चले गए हैं और दूसरे दलों में भी इन नेताओं का समायोजन ठीक से नहीं हो पाया है और इनमें से कई ऐसे नेता हैं जो वापसी करना चाहते हैं. उनसे बातचीत करते हुए माहौल बनाया जाए.
जानकारी के अनुसार इन सब की बात जिला अध्यक्षों (district presidents) के माध्यम से अखिलेश यादव से कराई जाएगी. जिससे सभी नेता पार्टी करें और समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. इसके अलावा शिवपाल यादव के करीबी नेताओं को भी संगठन में समायोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई है. इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिवपाल यादव से जुड़े नेताओं की सूची भी मांगी गई है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Samajwadi Party State President Naresh Uttam Patel) ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि समाजवादी पार्टी के संगठन का पुनर्गठन (organization restructuring) जनवरी में किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president of the party) की तरफ से संगठन के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ व अन्य फ्रंटल संगठनों में नेताओं को जिम्मेदारी देने से पहले सब के बारे में फीडबैक रिपोर्ट मांगी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा. इसमें युवा नेताओं के साथ-साथ अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावियों को समझाई माता-पिता की अहमियत, कही ये बड़ी बात