लखनऊ : मुजफ्फरनगर जनपद में 17 स्कूली छात्राओं से हुए यौन शोषण मामले में सपा ने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेताओं ने मुजफ्फरनगर की घटना का जिक्र करते हुए महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा में प्रदेश सरकार को पूरी तरह फेल बताया है.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भाजपा सरकार में न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा को अब सत्ता में रहने का बिल्कुल अधिकार नहीं है. जब से यूपी में बीजेपी की सरकार आई है, तब से आए दिन महिलाओं और बालिकाओं के साथ यौन उत्पीड़न/शोषण की घटनाएं हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अभी मुजफ्फरनगर में स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं के साथ हुई घटना ने एक बार फिर सरकार की महिला सुरक्षा के दावे की पोल खोल दी है. इससे पहले बनारस में इसी तरह की घटना हुई थी.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि प्रदेश भर में गंभीर घटनाएं हो रहीं हैं और सरकार को किसी की परवाह भी नहीं है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बेटियां व महिलाएं असुरक्षित हैं. बीजेपी की सरकार में महिलाओं के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं. मुजफ्फरनगर की घटना को पुलिस ने पहले छिपाने का प्रयास किया था.
सरकार और पुलिस प्रशासन के स्तर पर घटनाओं को छिपाने का काम हो रहा है. इससे पहले भी बेटियों के साथ कई घटनाएं प्रदेश में हो चुकी हैं. अब भाजपा को प्रदेश की सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति जैसे अभियान चलाने के तमाम खोखले दावे करती है. लेकिन जमीन पर ऐसे दावे दिखाई नहीं देते हैं. आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और अब स्कूल में पढ़ाई करने वाली लड़कियों के हो रही घटनाएं पूरे सिस्टम की पोल खोल रहीं हैं.
ये है मामला
आरोप है कि यह घटना 18 नवंबर को उस समय हुई, जब मैनेजर एक स्कूल में पढ़ने वाली 17 लड़कियों को प्रायोगिक परीक्षा दिलाने के लिए दूसरे स्कूल में लेकर गए थे. यहां छात्राओं को रातभर रुकना पड़ा. पीड़िताओं के परिजनों की शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपी मैनेजरों ने नाबालिग लड़कियों को कथित रूप से नशीला पदार्थ पिलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया और बलात्कार करने की कोशिश की थी.
इसे पढ़ें- नशा देकर 17 लड़कियों से रेप की कोशिश, दो स्कूल के मैनेजरों पर केस दर्ज