लखनऊः सपा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. सपा ने बीजेपी सरकार पर गलत मंशा से काम करने का आरोप लगाया. सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि योगी सरकार जान-बूझकर विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करवाकर उनके घर को गिरवा रही है. जो बेहद दुखद है.
अखिलेश यादव से सीख ले योगी सरकार
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बीजेपी सरकार को सीख लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा योगी सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सीख लेनी चाहिए. अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने ही पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई की थी. जबकि प्रदेश सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट कर रही है.
बीजेपी के 114 विधायकों पर केस
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा प्रदेश सरकार अपनी पार्टी के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि बीजेपी के 114 विधायक हैं, जिन पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्जे हैं. सपा प्रवक्ता ने नसीहत देते हुए कहा बीजेपी को पहले अपनी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए.
कानून-व्यवस्था को लेकर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर है. अनुराग भदौरिया ने कहा प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमराई है, जिस पर योगी सरकार का कोई ध्यान नहीं है. सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार केवल विपक्षी पार्टी के नेताओं को टारगेट करने में जुटी है.