लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए 'इंडिया' गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी आठ सीटें देने को तैयार है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके लिए हामी भरी है. यह भी कहा है कि राष्ट्रीय लोक दल हमारा पुराना साथी है. हम आठ सीटें हरहाल में राष्ट्रीय लोक दल को देंगे. "ईटीवी भारत" ने सपा की तरफ से आठ सीटें दिए जाने पर आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय से पूछा तो उनका कहना है कि रालोद की तरफ से दर्जन भर सीटें समाजवादी पार्टी से मांगी गई थीं. जबकि आठ दे रहे हैं, लेकिन 10 दें तो ज्यादा बेहतर रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी जब वार्ता की टेबल पर बैठेंगे तो इस पर भी सहमति जरूर बनेगी.
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में दी थीं 33 सीटें : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल को 33 सीटें दी थीं. इनमें से आठ सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इसके बाद उपचुनाव में एक सीट खाली हुई वह भी रालोद के हिस्से में ही आई. राष्ट्रीय लोकदल के वर्तमान में नौ विधायक हैं. इसके अलावा अखिलेश यादव ने आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा भी भेजा. वह वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. अखिलेश और जयंत की दोस्ती काफी चर्चित है. अखिलेश और जयंत दोनों हर मंच पर यह कहते हुए नजर आए कि हमारी दोस्ती लंबी चलेगी.अब इस दोस्ती पर लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की डिमांड पर सहमति एक और मुहर लगाएगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन से बातचीत में संदेश भेजा है कि आरएलडी हमारा पुराना साथी है उसे आठ सीटें देंगे. इस पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का कहना है कि हालांकि आठ सीटें कम नहीं हैं, लेकिन हमने 12 सीटों की डिमांड की है. अगर 10 सीटें भी मिलेंगी तो अच्छा रहेगा. अभी वार्ता की टेबल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठेंगे तो इस पर भी बात बनने की पूरी उम्मीद है.
देवरिया से भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी : आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी है कि इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. देवरिया सीट पर पार्टी अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. साल 1980 में देवरिया से चुनाव लड़ा गया था. कभी देवरिया में इसी पार्टी का जलवा था अब एक बार फिर इस पार्टी से उम्मीदवार उतारने की तैयारी है.
नगीना से चंद्रशेखर को आरएलडी बनाएगी अपना प्रत्याशी : आज समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद "रावण" को राष्ट्रीय लोकदल अपने उम्मीदवार के रूप में नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर ने जयंत चौधरी का साथ दिया था और इसी के चलते अब जयंत चौधरी नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर को चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है.
पार्टी विधायक को भी लड़ाया जा सकता है चुनाव : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने बताया कि वैसे तो राष्ट्रीय लोकदल के किसी विधायक ने लोकसभा चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन शामली से पार्टी के विधायक प्रसन्न चौधरी को पर्सनालिटी बेस्ड होने के चलते चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई है.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय लोकदल ने मेरठ में किया चुनावी शंखनाद, जानें जयंत चौधरी अयोध्या-अग्निवीर योजना पर क्या बोले