लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "किसान अपना भविष्य बचाने के संघर्ष में अपना बलिदान कर रहे हैं. भाजपा बेतुके बयान और झूठे तथ्यों के आधार पर किसानों के आंदोलन को बदनाम करने में लगी हुई है." जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आई है, तब से किसान सबसे ज्यादा अन्याय के शिकार हो रहे हैं. भाजपा के राज में धान की लूट हुई. गन्ना मूल्य भुगतान में सरकार खोखले आश्वासन दे रही. किसान अपनी बात करने जा रहे हैं तो उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और लाठी चार्ज किया जा रहा है."
जनप्रतिनिधि नहीं धन प्रतिनिधि समझती है अपने को भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपने को जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि धन प्रतिनिधि समझती है इसलिए बड़े-बड़े पूंजी घरानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता के लिए समाजवादी लगातार सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही है.
मुरादनगर जाएगी 9 सदस्य कमेटी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में हुई हृदय विदारक घटना की जांच के लिए 9 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. यह कमेटी 7 जनवरी को पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना देगी इस कमेटी में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर विधायक रफीक अंसारी एमएलसी आशु मलिक प्रमुख रूप से शामिल होंगे.