ETV Bharat / state

SP ने की BJP को घेरने की तैयारी, 9 अगस्त को निकालेगी पदयात्रा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर भाजपा राज में भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री जिस जीरो टालरेंस की दुहाई देते नहीं थकते हैं, वह सिर्फ एक जुमला बनकर रह गया है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:56 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को घेरने की तैयारी में है. 9 अगस्त को सपा अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पदयात्रा शुरू करेगी. जिसमें भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएगी. पदयात्रा का पहला चरण 9 अगस्त से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगी.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को समाजवादी पार्टी कार्यालय गाजीपुर से पदयात्रा शुरू होगी. 27 अगस्त को बलिया, आठ सितंबर को मऊ, 15 सितंबर को आजमगढ़ में तीन अक्टूबर को जौनपुर, 14 अक्टूबर को भदोही, 19 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचकर 27 अक्टूबर को पदयात्रा के प्रथम चरण का समापन होगा.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव पर होगी NSA की कार्रवाई

पदयात्रा जनपदों के समाजवादी पार्टी कार्यालयों और सभी विधान सभाओं, तहसीलों, ब्लॉकों में पहुंचेगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान, तिरंगा झण्डा अभियान, नुक्कड़ सभा, जुलूस, संगोष्ठी, पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगी. पदयात्रा की अगुवाई गाजीपुर के अभिषेक यादव करेंगे. वहीं, पदयात्रा जिन-जिन जनपद से गुजरेगी वहां के विधायक, पूर्व विधायक तथा संगठन के सभी साथी इस पदयात्रा में सहयोग करेंगे.

वहीं, इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर भाजपा राज में भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस जीरो टालरेंस की दुहाई देते नहीं थकते हैं. वह सिर्फ एक जुमला बनकर रह गया है. सरकार और शासन-प्रशासन पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. थाना-तहसील का क्या कहना वह तो भ्रष्ट्राचार में पूरी तरह डूबी हैं.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) की जुलाई महीने की रिपोर्ट बताती है कि गंगा सफाई के नाम पर सिर्फ भ्रष्ट्राचार पनप रहा है. गंगा सफाई को आस्था का विषय बताने वाली भाजपा ने मां गंगा को भी धोखा दिया है. कानपुर में 800 करोड़ रूपये खर्च करने पर भी गंगा में कई जगह ऑक्सीजन की मात्रा भी कम हो गई है. टेनरी और सीवरेज का कचरा नालों के जरिये सीधे गंगा नदी में गिर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को घेरने की तैयारी में है. 9 अगस्त को सपा अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पदयात्रा शुरू करेगी. जिसमें भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएगी. पदयात्रा का पहला चरण 9 अगस्त से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगी.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को समाजवादी पार्टी कार्यालय गाजीपुर से पदयात्रा शुरू होगी. 27 अगस्त को बलिया, आठ सितंबर को मऊ, 15 सितंबर को आजमगढ़ में तीन अक्टूबर को जौनपुर, 14 अक्टूबर को भदोही, 19 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचकर 27 अक्टूबर को पदयात्रा के प्रथम चरण का समापन होगा.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव पर होगी NSA की कार्रवाई

पदयात्रा जनपदों के समाजवादी पार्टी कार्यालयों और सभी विधान सभाओं, तहसीलों, ब्लॉकों में पहुंचेगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान, तिरंगा झण्डा अभियान, नुक्कड़ सभा, जुलूस, संगोष्ठी, पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगी. पदयात्रा की अगुवाई गाजीपुर के अभिषेक यादव करेंगे. वहीं, पदयात्रा जिन-जिन जनपद से गुजरेगी वहां के विधायक, पूर्व विधायक तथा संगठन के सभी साथी इस पदयात्रा में सहयोग करेंगे.

वहीं, इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर भाजपा राज में भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस जीरो टालरेंस की दुहाई देते नहीं थकते हैं. वह सिर्फ एक जुमला बनकर रह गया है. सरकार और शासन-प्रशासन पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. थाना-तहसील का क्या कहना वह तो भ्रष्ट्राचार में पूरी तरह डूबी हैं.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) की जुलाई महीने की रिपोर्ट बताती है कि गंगा सफाई के नाम पर सिर्फ भ्रष्ट्राचार पनप रहा है. गंगा सफाई को आस्था का विषय बताने वाली भाजपा ने मां गंगा को भी धोखा दिया है. कानपुर में 800 करोड़ रूपये खर्च करने पर भी गंगा में कई जगह ऑक्सीजन की मात्रा भी कम हो गई है. टेनरी और सीवरेज का कचरा नालों के जरिये सीधे गंगा नदी में गिर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.