लखनऊ: समाजवादी पार्टी अब पूर्वांचल में जीत दर्ज करने को लेकर पूरी तरह से फोकस कर चुकी है. छठवें चरण और सातवें चरण के मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने हर सीट पर अपनी बेहतर रणनीति बनाते हुए चुनाव को जीतने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर पार्टी के तमाम नेताओं को सीटवार जिम्मेदारी देते हुए उन्हें काम सौंपा गया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने को लेकर पार्टी के फ्रंटल संगठनों के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारियों को भी एक-एक सीट की जिम्मेदारी दी है. जिससे जातीय समीकरण दुरुस्त करते हुए क्षेत्र में प्रचार किया जा सके और चुनाव में जीत दर्ज की जा सके.
समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों में समाजवादी छात्र सभा, समाजवादी युवजन सभा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी अंबेडकर वाहिनी जैसे फ्रंटल संगठनों के नेताओं को विधानसभावार जिम्मेदारी दी गई है और चुनाव प्रचार करते हुए लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात कही गई है. समाजवादी पार्टी पूर्वांचल की अति पिछड़ी जातियों पर फोकस करते हुए पार्टी के पिछड़े समाज के नेताओं को जिम्मेदारी दे रही है और एक एक विधानसभा सीट के स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही दलित समाज के नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. जिससे सभी वर्गों को साथ चुनाव में जीत दर्ज की जा सके.
इसके साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है उन पर भी फोकस करते हुए पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. यह कहा गया है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर मुस्लिमों को यह बताने की कोशिश की जाए कि समाजवादी पार्टी सरकार में सभी वर्गों को भागीदारी दी गई है. उसके साथ ही पिछड़ी जातियों में कौल, मल्लाह,प्रजापति, निषाद, बिंद, राजभर, लोनिया चौहान समाज के नेताओं को भी जिम्मेदारी देते हुए चुनाव प्रचार कराया जा रहा है. आखिरी समय में पूर्वांचल की विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी शानदार जीत दर्ज कर सके.
समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष विधान परिषद के सदस्य राजपाल कश्यप ने पूर्वांचल के सीटों पर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जातियों की गोलबंदी करते हुए तमाम पिछड़ी जाति के नेताओं को एक-एक सीट पर भेज कर चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती दे रहे हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य बड़े नेताओं की तरफ से ताबड़तोड़ जनसभाएं करते हुए चुनाव प्रचार किया जा रहा है और मतदाताओं को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है. जिससे शानदार जीत दर्ज हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप