लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने बुधवार को विधान परिषद में कानून-व्यवस्था और बिजनौर गोलीकांड को लेकर जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल शुरू होते ही सदस्यों ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसकी वजह से दो बार सदन को स्थगित करना पड़ा, जिसकी वजह से प्रश्न प्रहर नहीं हो पाया.
'यूपी में ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था'
विधान परिषद का प्रश्नकाल स्थगित होने के बाद समाजवादी पार्टी के विधान परिषद दल के नेता अहमद हसन ने सेंट्रल हाल में मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात काफी खराब है. कानून व्यवस्था का हाल इतना बिगड़ चुका है कि अदालत के अंदर गोलियां चलाई जा रही हैं. लोगों की जान ली जा रही है. आगरा की दीवानी अदालत में भी उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव की भी हत्या हुई थी.
वारदात पर वारदात को अंजाम दे रहे अपराधी
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की जान-माल की रक्षा करने में पूरी तरह नाकाम है. सरकार झूठा दावा करती है कि अपराधियों ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया है, जबकि वह कहीं नहीं गए हैं. यहीं रहकर वारदात पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: CAA के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले 113 लोग गिरफ्तार
इस्तीफा दें सीएम योगी
अहमद हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो प्रदेश के राज्यपाल को चाहिए कि सरकार को बर्खास्त कर दें. उन्होंने कहा कि जो लोग इस सरकार का विरोध कर रहे हैं, उन्हें धमकाया जा रहा है और ऐसा सरकारें तब करती हैं, जब वह लोकतांत्रिक हो जाती हैं और तानाशाही भरा रवैया अपना लेती हैं, लेकिन सरकारों को यह जान लेना चाहिए कि ऐसा करने वाली सरकार के दिन बहुत थोड़े होते हैं.