लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगेविंद चौधरी ने सीएम योगी को पत्र भेजकर घाघरा नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. सपा नेता ने पत्र में लिखा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसल नष्ट हुई है. घाघरा नदी के कटान से किसानों के खेत नदी में विलय हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को राहत दी जाए.
यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पत्र में कहा कि बलिया में तीसरी बार घाघरा नदी में भयंकर बाढ़ आई है. बाढ़ के कारण भीषण कटान भी हो रहा है. जिससे किसानों की अधिकतर फसलें नष्ट हो गईं हैं. इसके अलावा नदी में आई बाढ़ के कारण मिट्टी का कटान जारी है, जिसके किसानों की फसली जमीन नदी में समाहित हो गई है. लगातार हो रहे कटान के कारण अब गांव भी नदी की जद में आ गए हैं.
बता दें, की सपा नेता रामगोविंद चौधरी मूल रूप से बलिया के नवासी हैं. वर्तमान में वह बलिया से विधायक भी हैं. रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में बाढ़ प्रभावित कई ब्लॉक और गांवों का जिक्र किया है. जिनमें ब्लॉक बासड़ीह में भोजछपरा, महाराजपुर ब्लाक के रेवती गांव, गोपालनगर ब्लॉक के वशिष्ट नगर, मनियर ब्लॉक के टिकुलिया, खादीपुर ब्लॉक के गांव नवका, ककरघटा, गोड़वली, एलासगढ़ा क्षेत्र शामिल हैं.
सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि गांव में कटान न हो, इसकी व्यवस्था कराई जाए. जिन किसानों की जमीन नदी में विलीन हो गई है अथवा किसानों की फसलें नष्ट हो गईं हैं. उन किसानों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है. पिछले 3 साल से बाढ़ तथा अतिवृष्टि के कारण सुरहाताल, दहताल मुडियारी, दहताल हालपुर से लेकर जय नगर तक व दहताल रेवती में अधिक जल हो जाने के कारण फसले नष्ट हो गईं हैं. जिसके कारण रवि की फसलों की बुवाई प्रभावित हुई है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि विधानसभा के हर सत्र में पिछले 3 साल से वह किसानों की समस्याएं उठाते रहे हैं. लेकिन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
इसे पढ़ें- डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक