लखनऊः रामचरित मानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के विवादित बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने रविवार के मीडिया से बातचीत में रामचरित मानस के दोहे और चौपाइयों पर आपत्ति जताई. कहा कि तुलसी दास की रामचरित मानस के दोहों में धर्म की आड़ में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं का अपमान किया गया है. इसमें 52% आबादी के बारे में गलत बातें लिखी गई हैं.
मौर्य बोले, रामचरित मानस को किया जाए प्रतिबंधित
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामचरित मानस को प्रतिबंधित कर देना चाहिए. अगर सरकार रामचरित मानस को प्रतिबंधित नहीं कर सकती है तो उन चौपाइयों को ही निकाल देना चाहिए, जिनमें पिछड़ों दलितों का अपमान किया गया है. सपा नेता ने कहा कि रामचरित मानस में धर्म के नाम पर विशेष जाति का अपमान किया गया है. कहा कि रामचरितमानस को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए. मुझे रामचरित मानस के कुछ हिस्सों पर आपत्ति है.
ब्राह्मणों को मौर्य ने अनपढ़-गंवार कहा
उन्होंने आगे कहा कि ब्राह्मण भले ही अनपढ़, गंवार हो, लेकिन वह ब्राह्मण है तो उसे पूजनीय बताया गया है, लेकिन शूद्र कितना भी ज्ञानी, विद्वान या फिर ज्ञाता हो, उसका सम्मान मत करिए, क्या यही धर्म है? अगर यही धर्म है तो ऐसे धर्म को मैं नमस्कार करता हूं. जब इनकी किसी बात पर टिप्पणी की जाती है, तो मुट्ठीभर धर्म के ठेकेदार, जिनकी इसी पर रोजी-रोटी चलती है, वह कहते हैं कि हिंदू भावना आहत हो रही है लेकिन जो मुझे ठीक लगता है मैं वही कहता हूं.
स्वामी प्रसाद मौर्य रामचिरत मानस को नहीं मानते धार्मिक ग्रन्थ
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम रामचिरत मानस को एक धार्मिक ग्रन्थ नहीं मानते हैं. इसमें जाति और धर्म का अपमान किया गया है. सपा नेता स्वामी प्रसाद ने इसके साथ ही भाजपा को हिन्दू विरोधी भी बताया. कहा कि भाजपा हिंदू विरोधी पार्टी है. उन्होंने भाजपा के लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीट जीतने के लक्ष्य पर कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है, जो कभी पूरे नही होने वाले हैं.सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम को लेकर भी सरकार पर हमला बोला.
कहा कि अगर सारा उपचार बाबा के पास है तो सारे मेडिकल कॉलेज बंद कर देने चाहिए. कहा कि भाजपा सरकार बाबा बागेश्वर की हां में हां मिलाकर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है. बाबा भांग खाकर समाज का बेड़ा गर्क कर रहा है. बता दें कि इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया था. रामचरित मानस को बांटने वाला ग्रंथ कहा था. इस पर बिहार में काफी बवाल हुआ था.
विहिप ने कहा, तत्काल स्वामी प्रसाद मौर्य को किया जाए गिरफ्तार
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए तत्काल स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी किए जाने की मांग उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से की है. शरद शर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्मग्रंथ श्रीरामचरित मानस पर पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे ऐरे गैरे नत्थू खैरे प्रतिबंध लगाने की बेतुकी बातें कर रहे हैं. सत्ता और कुर्सी न मिलने के कारण स्वामी प्रसाद मौर्या को पागलपन का दौरा पड़ रहा है. शरद शर्मा ने कहा कि यूपी सरकार तत्काल मानसिक विक्षिप्त श्रीराम विरोधी को गिरफ्तार करके रांची या आगरा भेजे. रामचरित मानस एक पुस्तक नहीं यह मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने का अमृत कुंभ है. अयोध्या को रक्त रंजित करने वालों के हमसफर मौर्य ने श्रीराम भक्तों का अपमान किया है. तत्काल स्वामी प्रसाद मौर्य पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav बोले, भाजपाइयों ने सब बर्बाद कर दिया, इन्हें कुर्सी दे दो तो तोड़ देंगे