लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपना पांचवा बजट पेश किया. इस बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार ने सभी को साधने की कोशिश की है. शिक्षा, चिकित्सा के साथ सभी सेक्टर को ध्यान में रखा गया है. योगी सरकार के इस बजट को समाजवादी पार्टी ने सपनों का बजट करार दिया है. सपा ने कहा कि निश्चित रूप से इससे पूर्व भी बजट में किए वादे सरकार ने नहीं पूरे किए हैं. इस बजट से प्रदेश की जनता को उम्मीद नहीं है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने साढे 4 वर्ष में कुछ भी नहीं किया है. इस सरकार ने प्रदेश की जनता से कोरे वादे किए हैं. अनुराग भदौरिया ने कहा कि जिस तरह से आज बजट पेश किया गया है, वह निश्चित रूप से इस बजट में प्रदेश की जनता को एक बार फिर से सपना दिखाया गया है. प्रदेश प्रवक्ता के मुताबिक, पूरे देश में फैले कोरोना संक्रमण के समय भी इस सरकार के काल में पीपीई किट घोटाला हुआ. क्वारंटाइन सेंटरों पर पानी के साथ सांप नजर आए.
'किसानों के साथ अन्याय'
सपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, प्रदेश सरकार ने किसानों को मुनाफा देने की बात कही थी. इसके बाद भी प्रदेश का किसान निराश हुआ है. किसानों की इनकम नहीं बढ़ी है. किसान 80 दिनों से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठा है. लगभग डेढ़ सौ किसानों की मौत हो चुकी है. किसानों के साथ अन्याय हुआ.
'सरकार बताएं कौन सी योजना लाई हैं'
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि प्रदेश सरकार बताए कि कौन सी योजना लाई है, जिसे प्रदेश में कार्यान्वित किया गया है. वह एक भी योजना का नाम गिनाएं. इस सरकार से जब सामाजिक विकास की बात की जाती है तो यह बातें सरकार की समझ में नहीं आतीं. भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं और झूठ पर इनकी आत्मा टिकी है. पिछले बजट में किए गए वायदे एक भी अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.