ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी ने 6 नगर निगम में घोषित किए महापौर प्रत्याशी, देखें लिस्ट - समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी की ओर से महापौर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. बरेली, मथुरा , वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ और गाजियाबाद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं.

लखनऊ में सपा ने महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की.
लखनऊ में सपा ने महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की.
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:33 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की ओर से नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से शनिवार को जारी दूसरी सूची में 6 महापौर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए. इसके पहले पार्टी ने पहली सूची जारी की थी. इसमें 8 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी 6 प्रत्याशियों की सूची में एक मुस्लिम को भी जगह दी है. इसके अलावा आरक्षण के हिसाब से दलित, महिला और पिछड़े वर्ग को भी स्थान दिया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से तुलसीराम शर्मा, वाराणसी से ओपी सिंह, आगरा से ललिता जाटव, अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खां पूर्व विधायक, गाजियाबाद से नीलम गर्ग पत्नी पीएन गर्ग को महापौर प्रत्याशी घोषित किया गया है. नरेश उत्तम ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की अन्यायवादी सरकार के खिलाफ लड़ते हुए शानदार जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए सभी लोग समाजवादी पार्टी को जिताना चाहते हैं. अब भाजपा का कोई हथकंडा काम नहीं करेगा.

बता दें कि समाजवादी पार्टी लगातार अपने प्रत्याशी बदलती रही है ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में कहीं फिर से कुछ उम्मीदवार बदल न दिए जाए. सपा अब तक अपने 2 उम्मीदवारों को बदल चुकी है. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करके समाजवादी पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है.

यह भी पढ़ें : आरएलडी ने घोषित किए 19 प्रत्याशी, गठबंधन से समझौते के बाद जारी की सूची

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की ओर से नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से शनिवार को जारी दूसरी सूची में 6 महापौर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए. इसके पहले पार्टी ने पहली सूची जारी की थी. इसमें 8 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी 6 प्रत्याशियों की सूची में एक मुस्लिम को भी जगह दी है. इसके अलावा आरक्षण के हिसाब से दलित, महिला और पिछड़े वर्ग को भी स्थान दिया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से तुलसीराम शर्मा, वाराणसी से ओपी सिंह, आगरा से ललिता जाटव, अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खां पूर्व विधायक, गाजियाबाद से नीलम गर्ग पत्नी पीएन गर्ग को महापौर प्रत्याशी घोषित किया गया है. नरेश उत्तम ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की अन्यायवादी सरकार के खिलाफ लड़ते हुए शानदार जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए सभी लोग समाजवादी पार्टी को जिताना चाहते हैं. अब भाजपा का कोई हथकंडा काम नहीं करेगा.

बता दें कि समाजवादी पार्टी लगातार अपने प्रत्याशी बदलती रही है ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में कहीं फिर से कुछ उम्मीदवार बदल न दिए जाए. सपा अब तक अपने 2 उम्मीदवारों को बदल चुकी है. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करके समाजवादी पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है.

यह भी पढ़ें : आरएलडी ने घोषित किए 19 प्रत्याशी, गठबंधन से समझौते के बाद जारी की सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.