लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की तश्वीर अब साफ होती दिख रही है. प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है. भाजपा कार्यालय में जहां जश्न का माहौल है तो वहीं सपा का हाल खिसयानी बिल्ली जैसी हो गई है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि उनके 7 ऐसे प्रत्याशी हैं जो जीत चुके हैं लेकिन उनको प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: UP Election Results: BJP को ललकारने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य 26 हजार मतों से हारे
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में नरेश उत्तम पटेल ने लिखा है कि 'दिबियापुर के प्रदीप यादव, कटरा के राजेश यादव के अलावा कुर्सी, रानीगंज, छिबरामऊ, तिर्वा व डुमरियागंज के जीते हुए सपा प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है.'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. हालांकि भाजपा के कई दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप