लखनऊ : राजधानी में विधानसभा के टंडन हाल में विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने नामांकन किया. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी जीतकर सदन में जाएंगे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कई मुद्दों योगी सरकार पर जमकर हमला किया.
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव अलग होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता को इंतजार है कि कैसे मौका मिले और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाएं. इनके कार्यकाल में किसानों से लेकर हर वर्ग के लोग दुखी हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के काले किसान कानून से सिर्फ कुछ लोगों को लाभ मिलेगा. आम किसानों को कुछ लाभ होने वाला नहीं है, बाजार का कंट्रोल सिर्फ कुछ लोगों तक पहुंच जाएगा.
बेरोजगार हो गए नौजवान
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को खत्म करने की साजिश कर रही है. वहीं नौजवानों की स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके पास न रोजगार है और न ही सरकार उन्हें नौकरी दे पा रही है. कोविड-19 के मिस मैनेजमेंट को किसने नहीं देखा है, अस्पतालों में दवाई नहीं मिली, जो सुविधाएं होनी चाहिए थीं, वह नहीं मिली. एक साल तक कितनी तकलीफ और परेशानी से लोग रहे हैं लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं की.
पूर्वांचल एक्सप्रेस का हम करेंगे उद्घाटन
उन्होंने कहा कि जो समाजवादी पार्टी की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट किया था, योगी सरकार उसको भी पूरा नहीं कर पा रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए सरकार ने पहले कहा दिवाली पर शुरू कर देंगे, फिर कहा 26 जनवरी को शुरू कर देंगे. समाजवादी पार्टी ने यह मान लिया है कि जब हमारी सरकार आएगी, तभी हवाई जहाज उतरेंगे और इसका उद्घाटन हो पाएगा.
मुख्यमंत्री को भी सदस्यता दिलानी चाहिए
एक रिटायर्ड आईएएस को भाजपा में शामिल किए जाने के सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि मुझे कोई जानकारी दे रहा था कि एक अधिकारी को भाजपा का सदस्य बनाया गया है, तो कम से कम मुख्यमंत्री को भी सदस्य बन जाना चाहिए.
पॉलिटिकल लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को अपमानित करने का काम हो रहा है. झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. कितने पॉलिटिकल लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आजम खान पर भी झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी कहती थी कि कानून व्यवस्था बेहतर है. लेकिन इनकी सरकार में फेक एनकाउंटर किए गए. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन के मामले की नोटिस सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश सरकार को मिली है. इतना ही नहीं पुलिस कस्टडी में बहुत सी मौतें हुईं है, इन चीजों का कोई जवाब सरकार के पास नहीं है.
मंदिर के नाम पर दान की बात सिर्फ पॉलिटिकल इवेंट
राम मंदिर निर्माण को लेकर दान देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा कंफ्यूज करने का काम न करे. यह भारतीय परंपरा है कि अगर हम किसी मंदिर में जाते हैं तो कुछ दान करते हैं. इसी तरह मजार पर भी परंपरा है. भाजपा कौन सी संस्कृति सिखाने का काम कर रही है, यह केवल पॉलिटिकल इवेंट है.
सपा सरकार आने पर सबको फ्री में लगाएंगे वैक्सीन
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर वैक्सीन को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए, मैं आज भी कहता हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो सबको फ्री में वैक्सीन मिलेगी. हम केंद्र सरकार से जानना चाहते हैं कि गरीबों को कब तक वैक्सीन लगा देंगे, सबको फ्री में वैक्सीन देंगे की नहीं.
मायावती को जन्मदिन की दी बधाई
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने बसपा या किसी पार्टी से गठबंधन करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं किसी पॉलिटिकल पार्टी के बारे में क्या कह सकता हूं.