लखनऊ: देश में लॉकडाउन-4 चल रहा है, इसका ऐलान 31 मई तक किया गया है. वहीं प्रदेश सरकार ने आज यानी गुरुवार से शर्तों के साथ दुकानें खोलने की एडवाइजरी जारी की है. लंबे समय से लॉकडाउन के चलते कई कारोबार शुरुआती दौर से ही बंद पड़े हैं. सैलून कारोबारियों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है, लेकिन अब 21 मई को शर्तों के साथ सैलून भी खोले जाएंगे. इस एडवाइजरी में सैलून में एक ही ग्राहक रहेगा, उस ग्राहक को दुकानदार पूरी किट मुहैया कराएगा. वहीं मसाज, स्पा की अभी भी मनाही है.
घर का खर्च चलाना हुआ मुश्किल
ईटीवी भारत से जब इन दुकानदारों से बात की तो दुकानदारों का कहना है ऐसे में खर्चा निकाल पाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा. सैलून का काम अब पूरी तरह से चौपट हो चुका है, इसलिए ऐसा लग रहा है गांव जाकर खेती किसानी करनी पड़ेगी. वहीं नाई कारोबारियों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात रहे, तो परिवार को लेकर गांव को चले जाएंगे.
नाई का काम करने वाले शब्बीर और नसीमुद्दीन अहमद का कहना है कि मैं 10 साल से नाई का कारोबार कर रहा हूं. गोंडा का रहने वाला हूं और नई शर्तों के हिसाब से दुकान खोलना है, इसमें हम लोग खर्चा निकल पाना बड़ा मुश्किल है. हमें सारी सुविधा ग्राहक को देनी है और अभी हम लोग सिर्फ हेयर कटिंग के 40 रुपए लेते हैं.