ETV Bharat / state

प्रदेश के 11 डाकघरों में ई स्टांप की बिक्री शुरू, जीपीओ पर बनाया गया अतिरिक्त काउंटर - प्रमुख सचिव लीना जौहरी

उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी. सेल्वाकुमार (e stamp started in 11 post offices) ने ई स्टांप की सुविधा का शुभारंभ किया. लखनऊ जीपीओ में इसके लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है.

a
a
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 9:49 AM IST

लखनऊ : अब जरूरतमंद को स्टांप के लिए कचहरी जाकर इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है और न ही स्टांप खरीदने पर अतिरिक्त शुल्क देने की ही कोई आवश्यकता है. जीपीओ सहित 11 पोस्ट ऑफिस में ई स्टांप बिक्री की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी गई. अगले तीन माह में प्रदेश के और डाकघरों में भी इस तरह की व्यवस्था कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी. सेल्वाकुमार ने इस सुविधा का शुभारम्भ किया. इस मौके पर स्टांप एवं पंजीकरण विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी भी उपस्थित रहीं. जीपीओ में इसके लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है.



11 पोस्ट ऑफिस में शुरुआत : इस मौके पर स्टांप एवं पंजीकरण विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने कहा कि 'डाकघर में स्टांप की बिक्री से अब लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्हें स्टांप के लिए कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, न ही किसी तरह का अब अतिरिक्त चार्ज ही देना होगा. सरकार की तरफ से जो भी स्टांप का मूल्य तय किया गया है सिर्फ उतना ही उन्हें चुकाना होगा और आराम से पोस्ट ऑफिस में उन्हें स्टांप मिल जाएगा. इससे उनके समय और पैसे दोनों की ही बचत होगी. आने वाले दिनों में अन्य पोस्ट ऑफिस में इस तरह की सुविधा शुरू की जाएगी. अभी लखनऊ समेत 11 पोस्ट ऑफिस में इसकी शुरुआत की जा रही है.'




जीपीओ में सेवा का शुभारंभ : इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि 'डाक विभाग, पी पोस्टल और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच इसका अनुबंध हुआ था. इसी क्रम में डाकघरों को डीओपी नेटवर्क के माध्यम से ई-स्टांप की बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र (एसीसी) के रूप में तैयार किया और जीपीओ में सेवा का शुभारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि ई स्टांप बनवाने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है.'



ई स्टांप की सुविधा शुरू : चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि 'जीपीओ के अलावा सेक्टर 34 गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद प्रधान डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलक्टरेट उपडाकघर आगरा, प्रयागराज कचहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी कचहरी उपडाकघर, गोरखपुर कचहरी उपडाकघर, मेरठ कचहरी मुख्य डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, बिजनौर प्रधान डाकघर में ई स्टांप की सुविधा शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें : बनारस में स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शुरू किया कॉमन सर्विस सेंटर

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों डबल रेट पर बिक रहा ई-स्टांप, वकील के साथ मुवक्किल भी परेशान

लखनऊ : अब जरूरतमंद को स्टांप के लिए कचहरी जाकर इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है और न ही स्टांप खरीदने पर अतिरिक्त शुल्क देने की ही कोई आवश्यकता है. जीपीओ सहित 11 पोस्ट ऑफिस में ई स्टांप बिक्री की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी गई. अगले तीन माह में प्रदेश के और डाकघरों में भी इस तरह की व्यवस्था कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बी. सेल्वाकुमार ने इस सुविधा का शुभारम्भ किया. इस मौके पर स्टांप एवं पंजीकरण विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी भी उपस्थित रहीं. जीपीओ में इसके लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है.



11 पोस्ट ऑफिस में शुरुआत : इस मौके पर स्टांप एवं पंजीकरण विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने कहा कि 'डाकघर में स्टांप की बिक्री से अब लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्हें स्टांप के लिए कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, न ही किसी तरह का अब अतिरिक्त चार्ज ही देना होगा. सरकार की तरफ से जो भी स्टांप का मूल्य तय किया गया है सिर्फ उतना ही उन्हें चुकाना होगा और आराम से पोस्ट ऑफिस में उन्हें स्टांप मिल जाएगा. इससे उनके समय और पैसे दोनों की ही बचत होगी. आने वाले दिनों में अन्य पोस्ट ऑफिस में इस तरह की सुविधा शुरू की जाएगी. अभी लखनऊ समेत 11 पोस्ट ऑफिस में इसकी शुरुआत की जा रही है.'




जीपीओ में सेवा का शुभारंभ : इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि 'डाक विभाग, पी पोस्टल और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच इसका अनुबंध हुआ था. इसी क्रम में डाकघरों को डीओपी नेटवर्क के माध्यम से ई-स्टांप की बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र (एसीसी) के रूप में तैयार किया और जीपीओ में सेवा का शुभारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि ई स्टांप बनवाने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है.'



ई स्टांप की सुविधा शुरू : चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि 'जीपीओ के अलावा सेक्टर 34 गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद प्रधान डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलक्टरेट उपडाकघर आगरा, प्रयागराज कचहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी कचहरी उपडाकघर, गोरखपुर कचहरी उपडाकघर, मेरठ कचहरी मुख्य डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, बिजनौर प्रधान डाकघर में ई स्टांप की सुविधा शुरू हुई है.

यह भी पढ़ें : बनारस में स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शुरू किया कॉमन सर्विस सेंटर

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों डबल रेट पर बिक रहा ई-स्टांप, वकील के साथ मुवक्किल भी परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.