लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) द्वारा लगभग 25 हजार संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में 10% की वृद्धि की गई है. परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने पिछले महीने हुए समीक्षा बैठक के दौरान संविदा चालकों व परिचालकों का पारिश्रमिक बढ़ाए जाने के निर्देश परिवहन निगम के अधिकारियों को दिए थे. जिसके अनुपालन में परिवहन निगमने शुक्रवार को संविदा चालकों व परिचालकों के वेतन वृद्धि का निर्णय लिया है.
26 पैसे प्रति किमी बढ़ाया गया पारिश्रमिक : संविदा चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक दर पुनरीक्षित करते हुए 1.59 रुपये प्रति किलोमीटर की दर की जगह अब 1.75 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा. यह भुगतान चालकों एवं परिचालकों को 01 जनवरी, 2023 से लागू होगा. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी संविदा चालकों/परिचालकों को देय पारिश्रमिक राशि (बेसिक) में की गई है, अन्य शर्तें यथावत रहेंगी. वहीं नोएडा क्षेत्र के नगरीय सेवाओं, नोएडा क्षेत्र की ग्रामीण सेवाओं एवं एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत कौशाम्बी, साहिबाबाद एवं लोनी डिपो, ग्रामीण सेवाओं, गोरखपुर क्षेत्र की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकटस्थ सौनोली, सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज डिपो एवं उपनगरीय सेवाओं हेतु पूर्व की भांति 2.18 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा. उक्त क्षेत्रों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है. पुनरीक्षित वेतनमान से नोएडा, एनसीआर, गोरखपुर क्षेत्र की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकटस्थ डिपो एवं अन्य क्षेत्रों में कार्यरत संविदा चालकों/परिचालकों के वेतनमान अंतर में कमी आने से नोएडा, एनसीआर क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य डिपो में भी कार्य करने के इच्छुक चालक, परिचालक की संख्या में वृद्धि होगी. इस वृद्धि से लगभग 25 हजार संविदा चालक परिचालक लाभान्वित होंगे.
कर्मचारी संघ ने किया स्वागत : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा निगम के लगभग 25 हजार संविदा चालकों- परिचालकों के पारिश्रमिक (Salary of contract drivers and conductors increased) में 10% की वृद्धि किए जाने पर परिषद के अध्यक्ष चंद्र शेखर पांडे व महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने परिवहन मंत्री जी का व प्रबंध निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया है. इसके साथ ही यह मांग की है कि उत्कृष्ट और उत्तम श्रेणी व एनसीआर व नोएडा क्षेत्र के संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में भी यथोचित बढ़ोतरी की जाए. बताया कि रोडवेज परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार से मिला और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कर्मचारियों की अन्य समस्याओं यथा-नियमित कर्मचारियों का बकाया 11% महंगाई भत्ता, प्रदेश से बाहर तैनात कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता संशोधित करने, 2001 तक के संविदा चालकों परिचालकों का नियमितीकरण, मृतक आश्रितों की नियुक्ति तथा निगम व कर्मचारी हित से सम्बंधित अन्य प्रमुख मांगों पर भी चर्चा की गई. जिस पर प्रबंध निदेशक द्वारा सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन दिया गया.