लखनऊ: सोमवार को सामाजिक संस्था सलाम लखनऊ मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी की तरफ से वूमेन अवध आइकन अवार्ड से कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान शिक्षा, कला, संस्कृति, साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को दिया गया. बता दें कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी महिला (अपराध) रुचिता चौधरी व गेस्ट ऑफ ऑनर एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीज सिद्दीकी ने किया.
बता दें कि कार्यक्रम में शहीद सीडीएस विपिन रावत के साथ सभी शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. साथ ही उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत करते हए डीसीपी रुचिता चौधरी ने डॉक्टर कुदसिया बानों को शिक्षा के क्षेत्र में, अचला बोस को सफल अभिनेत्री के लिए, अंजुम फिरदौस को चिकित्सा सेवा के लिए, उर्वशी शर्मा को निर्भीक आरटीआई एक्टिविस्ट्स के लिए व साथ ही डॉ. सिफातुज़हरा जहरा जैदी को उर्दू साहित्य के लिए वूमेन अवध आइकन अवार्ड देकर सम्मानित किया.
साथ ही मोनी मिश्रा को संस्कृति के उत्थान के लिए, डॉ. खुशनुमा अतीक को समाज सेवा के लिए, नेहा सिंह को समाज सेवा के लिए, सादिया रफीक को सबसे कम उम्र की पार्षद और समाज सेवा के लिए वुमेन अवध आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही साथ परवेज अख्तर को महिलाओं के अधिकारों के लिए निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अवध आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप