लखनऊः पंजाब व हरियाणा के किसानों का आंदोलन जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, ट्रेनों के आवागमन पर भी इसका तेज असर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे प्रशासन को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है तो कई का रूट डायवर्ट किया जा रहा है. सहरसा-अमृतसर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. वहीं, उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को कम दूरी से संचालित करने का फैसला लिया है.
ये ट्रेनें की गईं निरस्त
ट्रेन नंबर 05531 सहरसा-अमृतसर 29 नवंबर तक निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 05532 अमृतसर से सहरसा 30 नंबवर को रद रहेगी. इसके अलावा कोलकता अमृतसर 28 नवंबर को अंबाला तक जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 30 नवंबर को अंबाला से कोलकता के लिए रवाना होगी. इस दौरान अमृतसर से अंबाला ट्रेन कैंसिल रहेगी. जयनगर से अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को अंबाला तक ही जाएगी, वापसी में 29 नवंबर को अंबाला से ही जयनगर के लिए रवाना होगी.
सरयू यमुना व शहीद डायवर्ट
सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस व हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया है. 27 नवंबर को लखनऊ से रवाना हुई 04649/04673 ब्यास व तरनतारन होकर अमृतसर जाएगी. वापसी में 28 नवंबर को अमृतसर से चलने वाली 04650 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 04674 शहीद एक्सप्रेस को इसी रास्ते से वापस चलाने का निर्णय किया है, जबकि अमृतसर से हावड़ा के लिए रवाना की जाने वाली 00464 पार्सल एक्सप्रेस अमृतसर से तरनतारन होते हुए संचालित की गई है.
दो दिन नहीं चलेगी सहरसा-अमृतसर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन, जानें वजह - सरयू यमुना और शहीद एक्सप्रेस डायवर्ट
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अनेक ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली अनेक ट्रेन भी इससे प्रभावित हुई हैं.
लखनऊः पंजाब व हरियाणा के किसानों का आंदोलन जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, ट्रेनों के आवागमन पर भी इसका तेज असर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे प्रशासन को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है तो कई का रूट डायवर्ट किया जा रहा है. सहरसा-अमृतसर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. वहीं, उत्तर रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को कम दूरी से संचालित करने का फैसला लिया है.
ये ट्रेनें की गईं निरस्त
ट्रेन नंबर 05531 सहरसा-अमृतसर 29 नवंबर तक निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 05532 अमृतसर से सहरसा 30 नंबवर को रद रहेगी. इसके अलावा कोलकता अमृतसर 28 नवंबर को अंबाला तक जाएगी. वापसी में ये ट्रेन 30 नवंबर को अंबाला से कोलकता के लिए रवाना होगी. इस दौरान अमृतसर से अंबाला ट्रेन कैंसिल रहेगी. जयनगर से अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को अंबाला तक ही जाएगी, वापसी में 29 नवंबर को अंबाला से ही जयनगर के लिए रवाना होगी.
सरयू यमुना व शहीद डायवर्ट
सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस व हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया है. 27 नवंबर को लखनऊ से रवाना हुई 04649/04673 ब्यास व तरनतारन होकर अमृतसर जाएगी. वापसी में 28 नवंबर को अमृतसर से चलने वाली 04650 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 04674 शहीद एक्सप्रेस को इसी रास्ते से वापस चलाने का निर्णय किया है, जबकि अमृतसर से हावड़ा के लिए रवाना की जाने वाली 00464 पार्सल एक्सप्रेस अमृतसर से तरनतारन होते हुए संचालित की गई है.