लखनऊ: राजधानी में सहारा और अजंता हॉस्पिटल को एक दिन के लिए बंद किया गया. दरअसल एक कोरोना संक्रमित सहारा और अजंता हॉस्पिटल में इलाज करवाया था. सैनिटाइज्ड करवाने के बाद अस्पताल को खोला जाएगा.
शनिवार सुबह केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की तरफ से दी गई सूची में 12 नए मरीज राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए. इनमें से एक कोरोना संक्रमित बीते कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ के अजंता व सहारा अस्पताल में इलाज करा रहा था. इस मरीज के बारे में जब पूरी जानकारी ली गई तो यह मालूम चला कि इस मरीज को काफी दिनों से सेहत व स्वास्थ्य को लेकर के तमाम दिक्कतें थीं.
इसके बाद लखनऊ के निजी अस्पताल में ही अपनी प्राथमिक इलाज के लिए गया था. यहां पर इसका 3 दिन तक इलाज चला था. इसके बाद संपर्क में आए इन अस्पतालों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा एक दिन तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही साथ यहां पर सैनिटाइजेशन समेत तमाम अस्पताल कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने के आदेश दिए गए हैं. अस्पताल को भी अगले आदेश तक बंद रहने के लिए कह दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि यदि अस्पताल दिए गए आदेशों का पालन नहीं करेगा तो एपिडेमिक एक्ट के तहत निजी अस्पताल पर कार्रवाई भी की जाएगी.