लखनऊ: यूपी के किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और आम लोगों के लिए आम आदमी पार्टी जल्द ही 'केजरीवाल गारंटी घोषणा पत्र' (Kejriwal Guarantee Manifesto) का ऐलान करने वाली है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को लखनऊ में गोमतीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रचार की बैठक में कहा कि केजरीवाल गारंटी घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, शिक्षकों, वकीलों, कर्मचारियों के साथ सभी वर्ग के लोगों का पूरा ध्यान रखा गया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022 ) लड़ने का फैसला लिया तभी से उसने अपने गारंटी पत्र और घोषणापत्र के लिए लोगों से सुझाव लेने के लिए वालेंटियरों को फील्ड में उतार दिया था. उन्होंने बताया कि यूपी के शहरों, कस्बों, बस्तियों से लेकर गांव-गांव, पंचायतों तक हमारे वालेंटियर गये. जिनके माध्यम से हजारों-लाखों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी को अपने सुझाव भेजे हैं.
आम आदमी पार्टी ने लोगों के सुझावों का सम्मान किया और हमारे केन्द्रीय नेतृत्व ने इन सुझावों के आधार पर जनता की जरूरतों को, उनके दर्द को समझते हुए गारंटी दी है. अब पार्टी बहुत जल्द केजरीवाल गारंटी घोषणा पत्र भी जनता के बीच लाने जा रही है. जिसमें यूपी में रहने वाले सभी वर्गों का सम्मान और स्वाभिमान और उनको सत्कार देने का प्रयास शामिल है. यूपी का विकास, युवाओं को रोजगार, किसानों को उनके अन्न का दाम, बुजुर्गों का साथ, महिलाओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी में जिन युवाओं को लाठी खानी पड़ी, किसानों को सड़क पर अपनी जान गंवानी पड़ी, सिर मुंडवाने के लिए शिक्षा मित्र महिलाओं को मजबूर होना पड़ा. यूपी में ऐसी मानसिकता वाली पार्टियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी झाडू चलाने का काम करेगी. आम आदमी पार्टी उनको यूपी की सत्ता से बाहर निकालने के लिए आई है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी के वालेंटियर जनता के बीच गये हैं, उनकी राय और सुझाव लिए हैं. जिसमें निकलकर आया है कि पूर्व की सरकारों और वर्तमान की भाजपा सरकार ने केवल यूपी की मासूम जनता को छलने और उनको गुमराह करने का ही काम किया है. विकास तो केवल कागजों पर ही हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजनैतिक पार्टियां आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को चुनाव में उतार रही है, उससे साफ नजर आता है कि वो यूपी को फिर से गर्त में ले जाने की तैयारी में हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022ः सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार
सभाजीत सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसने शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. हाल में जारी की गई पार्टी की तीसरी लिस्ट में भी सबने देख ली है, जिसमें हमने प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए 1 पूर्व IAS, 2 PHD, 9 पोस्ट ग्रेजूएट, 13 ग्रेजुएट, अधिवक्ता सहित 33 योग्य प्रत्याशी दिये हैं, जिनकी जीत पूरी तरह से सुनिश्चित है.
इसे भी पढ़ें- UP का विकास कितना हुआ वो आप देखिए, नेता की संपत्ति कितनी बढ़ी ये मैं बता रहा हूं...