लखनऊ: लखनऊ छावनी परिषद में उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी कवायद चल रही थी. बुधवार को कैंट बोर्ड में उपाध्यक्ष का चुनाव होना था, लेकिन रूपा देवी को छोड़कर और कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा. इसके बाद रूपा देवी को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वे कैंट बोर्ड की नई उपाध्यक्ष बन गई हैं.
कैंट बोर्ड के कुल आठ सदस्य हैं, जिन्हें कैंट बोर्ड का नया उपाध्यक्ष चुनना था. पहले तीन सदस्यों के चुनाव में खड़े होने की उम्मीद थी, जिनमें पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा और सदस्य अमित शुक्ला शामिल थे. बुधवार को जब चुनाव होना था तो दोनों ही प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरे. इसके बाद रूपा देवी को निर्विरोध कैंट बोर्ड का नया उपाध्यक्ष चुन लिया गया है.