लखनऊ: राजधानी के मरीन ड्राइव पर गुरुवार रात महिला मित्रों के साथ बीयर पार्टी कर रही थी. यह देखकर वहां मौजूद पत्रकार फोटो खींचने लगे. महफिल सजाए बैठी महिला और अन्य लोगों ने पत्रकारों के फोटो खींचने का विरोध किया. साथ ही हंगामा करने लगे.
- हंगामे की सूचना सुनते ही अंबेडकर पार्क चौकी इंचार्ज धनंजय मौके पर पहुंचे.
- चौकी इंचार्ज धनंजय ने महिला की कार का चालान काटा.
- मास्क न पहनने पर चालान काटने की भी कार्रवाई की गई.
चौकी इंचार्ज अंबेडकर पार्क धनंजय ने बताया कि कुछ लोग मरीन ड्राइव पर बीयर पार्टी कर रहे थे. इस घटना को देखते हुए आस-पास मौजूद पत्रकारों ने फोटो खींचे, जिसका विरोध उन लोगों ने किया और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने मरीन ड्राइव पर बीयर पार्टी कर रही महिला की कार का 1500 रुपये का चालान काटकर कार्रवाई की. वहीं दूसरी महिला का बिना मास्क पब्लिक प्लेस पर पाए जाने पर 500 रुपये का चालान काटा. चौकी इंचार्ज अंबेडकर पार्क ने बताया कि पहले पत्रकारों को लेकर उन लोगों ने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस के साथ भी उन लोगों ने काफी देर तक बहसबाजी की.